02-Oct-2015 08:08 AM
1234824
श्रीदेवी इन दिनों अपनी फिल्म पुली को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा है कि वो पुराने जमाने के कलाकार कमल हासन की बेटी श्रुति के साथ बहुत ही खास रिश्ता शेयर करती हैं। श्रीदेवी ने कहा तीनों ही

एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है। विजय, श्रुति और हंसिका तीनों ही अच्छे एक्टर हैं। तीनों ही बेहद प्रोफेशनल और फोकस्ड हैं। उन्होंने बताया जहां तक सवाल श्रुति का है तो मैं उसके साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हूं। मैं नहीं जानती क्यूं मगर हां कुछ तो है। वो बहुत ही टैलेंटेड हैं। खूबसुरत भी है। वो बहुत ही प्यारी लड़की है। उसके साथ काम करके मजा आया। श्रीदेवी ने कहा मैंने इसके पहले ऐसी फैंटेसी फिल्म नहीं की थी। इसलिए यह काम करके बहुत मजा आया। कास्ट्यूम ही लाजवाब थी।