16-Sep-2015 02:17 PM
1234843
वी रियेलिटी शो बिग बॉस 9 इन दिनों अपने प्रतिभागियों को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले बिग बॉस के नए सीजन के लिए पोर्न स्टार मिया खलीफा को अप्रोच किए जाने की खबर है।

इस खबर के मुताबिक यहां तक कहा जा रहा है कि वे इस शो के लिए फाइनल भी हो चुकी हैं। परन्तु अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि खलीफा सनी लियोन को टक्कर दे सकती है। वो भी बॉलीवुड में कदम रख सकती है।
बता दें मिया की गिनती टॉप रेटेड पोर्न स्टार्स में होती है। वे अभी केवल 22 साल की हैं। लेबनान में मिया खलीफा का जन्म हुआ वे अभी मियामी में रहती हैं। बताया जाता है कि पोर्न स्टार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं। मिया खलीफा भले ही पोर्न स्टार है लेकिन उन्हें ब्यूटी विद ब्रेनÓ कहा जा सकता है। उसकी वजह है कि उन्होंने इतिहास के विषय में स्नातक किया है। मिया लेबनान के बेरुत में जन्मी है। वर्ष 2000 में ये अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका में बस गई। रिपोर्ट के अनुसार इनके परिवार ने इनसे बातचीत तब बंद कर दी जब ये पोर्न इंडस्ट्री में शामिल हो गई। मिया खलीफा शादीशुदा है । 18 साल की उम्र में ही इन्होंने एक अमेरिकन व्यक्ति से शादी कर ली। एडल्पट एंटरटेनमेंट वेबसाइट पोर्नहब ने मिया को दुनिया में नंबर वन पोर्न स्टार की रैंकिंग दी थी। मिया ने जबसे पोर्न की दुनिया में कदम रखा तभी से उनकी आलोचना होती रही है। मिया पोर्न की दुनिया में कदम रखने से पहले मियामी, फ्लोरिडा में काम कर चुकी है।