16-Aug-2015 09:29 AM
1234772
बचपन में जब अनुष्का शर्मा अपने प्रिय अभिनेता शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्में देखती थीं, तो अक्सर अपनी मां से मजाक में कहा करती थी, Óमां, देखना मैं एक दिन शाहरुख और अक्षय

के साथ फिल्म करूंगी।Ó उन्हें नहीं पता था कि उनका यह मजाक एक दिन हकीकत बन जायेगा। अनुष्का की पहचान आज सिफ शाहरुख की नायिका के रूप में नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों की समर्थ और सक्षम अभिनेत्री की है। रब ने बना दी जोड़ीÓ में डरी-सहमी अनुष्का ने अपने स्वाभाविक अभिनय और आकर्षण से खुद को स्टार अभिनेत्री बनाया और साबित कर दिया कि फिल्मी दुनिया में सफलता के लिए पृष्ठभूमि से अधिक हुनर मायने रखता है। वे सभी बड़े स्टार्स और बड़े बैनर के साथ काम कर चुकी हैं। अभी तक दस फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बानगी पेश कर चुकी अनुष्का कहती हैं, Óमैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं। फिल्मों को लेकर जो ज्ञान मुझे आज है वो सात सालों में सात फिल्में करने के बाद आया है। अब ये मेरा पैशन बन चुका है।