भारत-पाक संबंध: एक कदम आगे, दो कदम पीछे
05-Aug-2015 08:10 AM 1234832

अस्तित्व में आने के समय से ही जहां पाकिस्तान अत्यंत अस्थिर और सेना की कृपादृष्टि पर आश्रित रहा है वहीं इसके शासक अपनी सेना को उकसाने के लिए कश्मीर की समस्या का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। पाकिस्तान के शासकों व सेना ने आतंकवादियों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए संरक्षण और प्रोत्साहन, प्रशिक्षण तथा अन्य सुविधाएं देकर भारत के विरुद्ध छद्म युद्ध छेड़ रखा है। इसी कारण जम्मू-कश्मीर दो दशकों से घोर अशांति का शिकार है।
लगभग 6 दशक से जमी बर्फ पिघलाने या जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य करने की जैसे ही दोनों देशों में कोई कोशिश शुरू होती है तभी पाकिस्तान व उसके द्वारा समर्थित भारत विरोधी तत्व इसे बे-पटरी करने में जुट जाते हैं। गत वर्ष भारत-पाक के विदेश सचिवों की वार्ता से पूर्व पाकिस्तानी राजदूत द्वारा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित करने के विरुद्ध रोष स्वरूप भारत ने विदेश सचिवों की वार्ता को रद्द कर दिया था। अब 10 जुलाई को रूस के उफा शहर में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से हट कर नरेंद्र मोदी व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ में एक घंटे तक हुई पहली द्विपक्षीय वार्ता के बाद भी ऐसा ही होता लग रहा है। वार्ता में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ के निमंत्रण पर अगले वर्ष दक्षेस देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया, वहीं दोनों नेताओं ने  कश्मीरÓ को वार्ता में शामिल किए बिना भविष्य में अनेक मुद्दों पर वार्ता के लिए सहमति जताई। इसमें आतंकवाद पर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की शीघ्र बैठक बुलाने व नवाज द्वारा मुम्बई हमले के मुकद्दमे में तेजी लाने और इसके आरोपियों की आवाजों के नमूने भारत को देने पर सहमति जताना शामिल था।
दोनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बहाल रखने का फैसला भी किया परन्तु इस बयान की स्याही सूखने से पहले ही पाकिस्तान के ही सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा इसे तारपीडो करने की कोशिशें शुरू हो गईं। जब यह वार्ता हो रही थी, तभी पाक वित्त मंत्री इसहाक डार ने भारत को चेतावनी दे डाली कि भारत के प्रति हमारा कोई नर्म रुख नहीं है तथा किसी भी आक्रमण की स्थिति में उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।ÓÓ 12 जुलाई को पाक सरकार ने मुम्बई हमले के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी की आवाज के नमूने देने से इंकार कर दिया और इसी दिन पाकिस्तानी सेनाओं ने कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सैक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश की जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। 13 जुलाई को भी पाक सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर सैक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यह कह कर एक बार फिर भारत से विश्वासघात का प्रमाण दिया कि कश्मीर मुद्दे को वार्ता के एजैंडे में शामिल नहीं किए जाने तक भारत से कोई बात नहीं होगी। हम कश्मीरियों को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेंगे।ÓÓ14 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में एक गांव के सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी और 15 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजरों ने अखनूर सैक्टर में भारत के रिहायशी इलाकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
यही नहीं पाकिस्तान ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जुलाई को इस क्षेत्र के दौरे, जिसके दौरान उनके द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने की संभावना है, से ठीक 1 दिन पहले 16 जुलाई को भी पुन: संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पांच भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की। स्पष्ट है कि एक ओर जहां दोनों देशों के मुख्य नेता आपसी संबंधों में जमी बर्फ पिघलाने की कोशिशें कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान में मौजूद निहित स्वार्थी तत्व ऐसा होने नहीं देना चाहते।  वैसे भी भारत की शर्तों पर काम करके या द्विपक्षीय वार्ता में राग कश्मीरÓ अलापे बगैर नवाज शरीफ आगे नहीं बढ़ सकेंगे। शरीफ सेना की कठपुतली हैं उनसे ज्यादा उम्मीद करना बेमानी है।
संबंधों में रुकावट की असल वजह आतंकवाद : राघवन
आतंकवाद को भारत-पाक संबंधों के सामान्य होने में रुकावट की असल वजह करार देते हुए भारत ने कहा है कि देश की नई सरकार सभी पडोसी देशों से संबन्ध बेहतर बनाने की इच्छुक है और पाकिस्तान से उसके संबंधों में सुधार इस बात पर निर्भर करेगा कि भविष्य में दोनों देश किस तरह की नीतियां अमल में लाते हैं। भारत पाकिस्तान संबंध विषय पर बात करते हुए भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा कि भारत की नई सरकार सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने को लेकर उत्सुक है। भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में रुकावट में आतंकवाद मुख्य कारण रहा है। उन्होंने कहा कि नीति के संदर्भ में पसंद हमारी है। परंतु चीजें सुधर सकती है, निर्भर इस बात पर करेगा कि भविष्य में हम कैसी नीतियां बनाते हैं।
-रजनीकांत पारे

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^