21-Jul-2015 09:03 AM
1234764
पाकिस्तान अपने वजूद में आने के 68 साल के इतिहास में पहली बार अपने खेल इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और ऐसे दिन देखने को मजबूर है। तीन बार की ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान

की हॉकी टीम 2016 में रियो ओलंपिक में प्रवेश करने से चूक गई है। ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब पाक टीम इसमें खेलती नहीं दिखाई देगी। पाक 1947 में भारत से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना और इसके बाद एक नए राष्ट्र के रूप में खेलों में व अन्य गतिविधियों में भाग लेने लगा। 1948 में उसने पहली बार पाकिस्तान के नाम से ओलपिंक में हिस्सा लिया। जिसमें पाक की हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही और चौथे स्थान पर रही। 1948 के बाद से पाक की हॉकी टीम हर बार ओलंपिक में हिस्सा लेती रही है, लेकिन 1980 में मास्को में हुए ओलंपिक गेम्स में जानबूझकर भाग नहीं लिया। वह 1960, 1968 और 1984 में पुरुष हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने में जरूर कामयाब रहा। पाक टीम पिछले वर्ष विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। पाक को हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स प्लेऑफ में आयरलैंड ने 1-0 से हरा दिया। यह मुकाबला पांचवें से आठवें स्थान के लिए खेला जा रहा था। पाक टीम इस टूर्नामेंट में शीर्ष छह में स्थान नहीं बना सकी। 12 टीमों के बीच ओलंपिक में प्रवेश करने के लिए वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स में शीर्ष छह में रहना जरूरी था।