21-Jul-2015 08:53 AM
1234823
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लकिन कई बार उनको भी दूसरे अभिनेताओं से जलन होती है। नाना पाटेकर का कहना है कि जब उनके साथ काम करने

वाले दूसरे ऐक्टर्स को उनसे बेहतर डॉयलॉग्स मिलते हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। मुंबई में हुई वेलकम बैकÓ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर ने कहा कि आपको असुरक्षा महसूस होती है जब सामने वाले अभिनेता को बेहतर डायलॉग या पंचलाइन मिलती है। इस बात को लेकर मेरी निर्देशक अनीस बज्मी से भी काफी बहस होती थी। अनिल कपूर और नाना पाटेकर ने 1989 की फिल्म परिंदाÓ में काम करने के 19 साल के बाद फिल्म वेलकमÓ और अब च्वेलकम बैकज् में साथ काम किया है। अनिल से जलन की बात पर हालांकि नाना ने कहा, च्परिंदा के दौरान अनिल कपूर बहुत बड़े स्टार थे लेकिन च्वेलकमज् करते समय उन्हें अनिल कपूर के रूप में छोटा भाई मिल गया। फिल्म वेलकम बैकÓ में इंटरनेशनल डॉन की भूमिका अब नसीरुद्दीन शाह करेंगे, वेलकमÓ में ये रोल फिरोज खान ने किया था। नाना पाटेकर कहते हैं, फिरोज खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। वो अगर इस दुनिया में होते तो वो ही ये रोल करते। वेलकम बैकÓ में नाना पाटकर और अनिल कपूर के अलावा जॉन अब्राहम, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाडिया और श्रुति हसन अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस बार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ फिल्म में नहीं दिखेंगे। वेलकमÓ में दोनों मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होगी।