04-Jul-2015 07:06 AM
1234770
बॉलीवुड में बायोपिक के मौसम में विद्या बालन को भी कई ऑफर मिले हैं। सुचित्रा सेन की बायोपिक करने से उन्होंने इनकार कर दिया और इसका वो कारण भी बताती हैं। विद्या के मुताबिक, फिल्म

बंगाली में बन रही है और राइमा सेन के होते हुए ये किरदार कोई बेहतर नहीं कर सकता। विद्या बालन को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बायोपिक का ऑफर भी मिला है, लेकिन अभी उन्होंने कुछ तय नहीं किया है। वो कहती हैं, जिस तरह से ये फिल्म बननी चाहिए क्या वो बन पाएगी? क्योंकि इंदिरा गांधी बहुत ही सम्मानीय राजनीतिक व्यक्तित्व हैं। विद्या कहती हैं कि इंदिरा जी के किरदार को निभाते हुए हमें बहुत सीमाओं के साथ काम करना पड़ेगा। फिलहाल मुझे पता नहीं कि मैं वो करूंगी या नहीं। कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनेत्री विद्या बालन अपनी नई फिल्म हमारी अधूरी कहानी को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं। बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, फिल्म फ्लॉप होती है तो बुरा लगता है। घनचक्कर फ्लॉप होने के बाद मेरा दिल ही टूट गया था। विद्या कहती हैं, जब शादी के साइड इफेक्ट फ्लॉप हुई तो कम तकलीफ हुई और जब बॉबी जासूस भी नहीं चली तो और कम तकलीफ हुई क्योंकि दो फ्लॉप को मैं झेल चुकी थी। वो आगे बताती हैं, मैंने इन फिल्मों को अपने सिस्टम से परिवारवालों के सामने रो-रो के निकाल दिया ताकि ये मुझे पर्सनली तकलीफ ना दे। हाल ही में विद्या की फिल्म हमारी अधूरी कहानी आई है। इस फिल्म से विद्या बहुत खुश हैं। वो कहती हैं, समीक्षकों को फिल्म भले न पसंद आई हो लेकिन लोगों के जो रिएक्शन आ रहे हैं उससे मैं बहुत संतुष्ट हूं।