हिंदू विरोधी है सलमान की बजरंगी भाईजानÓ, कोर्ट में याचिका
21-Jul-2015 08:56 AM 1234782

मोहल्ला अस्सी फिल्म के बाद अब बजरंगी भाईजान फिल्म भी यूपी की कोर्ट की शरण में आ गई है। बजरंगी भाईजान को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया गया। लखनऊ हाईकोर्ट में चन्द्रप्रकाश द्घिवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी पर विवाद जारी ही था कि इधर ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म बजंरगी भाईजान का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने आ गया। अभिनेता सलमान खान की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में फिल्म से हिंदू जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अंश बाहर निकालने की मांग की गई है। याचिका चित्रकूट के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रधान ने दाखिल की है। इस पर नौ जुलाई को सुनवाई हो सकती है। याची के वकील जगदीश सिंह बुंदेला का कहना है कि यशराज फिल्म प्राइवेट लिमिटेड ने इस फिल्म का निर्माण किया है। याचिका में फिल्म के निर्देशक कबीर खान और अभिनेता सलमान खान के अलावा केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पक्षकार बनाया गया है। फिल्म में जानबूझकर बजरंगी के साथ भाईजान जोड़ा गया है, जो आपत्तिजनक है। फिल्म के एक गाने में कलाकार हनुमान जी की मूर्ति के साथ नृत्य कर रहे हैं जो आपत्तिजनक है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। फिल्म के प्रदर्शन से आपसी वैमनस्य बढ़ेगा। सेंसर बोर्ड ने भी नियम विरुद्ध तरीके से इसको रिलीज करने की इजाजत दे दी है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^