18-Jun-2015 07:58 AM
1234759
बॉलीवुड का एक बड़ा सपना रहा है कि तीनों खान एक साथ एक फिल्म में दिखें। लेकिन कई कोशिशों के बावजूद कोई फिल्मकार तीनों खान सुपर स्टारों को साथ नहीं ला सका।
लेकिन अब ये सपना सच हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला तीनों खान सुपरस्टार को साथ लाने में कामयाब रहे हैं। खवर है कि फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे और फिल्म के प्रोड्यूसर भी साजिद ही होंगे। फिल्म के 2017 में शुरू होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2017 को शुरू हो सकती है और फिल्म दिसंबर 2017 तक रिलीज हो सकती है। फिल्म का नाम क्या होगा, इसको लेकर अभी कोई फैसला नही हो सका है। फिल्म के तीनों खान किस-किस किरदार में नजर आएंगे। इसको लेकर भी अभी कोई फैसला नही हो सका है। कहा जा रहा है कि इसको लेकर साजिद लगातार मंथन कर रहे हैं।