कैपिटल में दिखेंगी शबाना आजमी
23-May-2015 04:51 AM 1234971

 

प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी बीबीसी वन चैनल की मिनी सीरिज कैपिटल में काम कर रही हैं। यह मिनी सीरिज इसी शीर्षक वाले एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है। टीवी ड्रामा में टोबी जोन्स, लेस्ली शार्प, वुन्मी मोसाकू, आदिल अख्तर, रैचल स्टिरलिंग, जेमा जोनस, रॉबर्ट एमस, ब्रायन डिक और रदोस्लाव कईम जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन यूरोस लिन कर रहे हैं जो इससे पहले हैप्पी वैलीÓ और लास्ट टैंगो इन हैलीफिक्सÓ जैसी टीवी सीरिज का निर्देशन कर चुके हैं।

 

अधिक युवा महसूस करने लगे शाहरुख

यूं तो शाहरुख खान को बॉलीवुड के ऊर्जावान कलाकारों में गिना जाता है जिनकी एनर्जी देखकर कई युवा कलाकार भी शर्मा जाते हैं। लेकिन 50 वर्षीय ये कलाकार तो किसी और कि एनर्जी का कायल हो गया है। जिनकी  एनर्जी देखकर शाहरुख खान दंग रह गए हैं। ऐसी कमाल की एनर्जी की उम्मीद तो शाहरुख को जरा भी नहीं थी। खुद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर किया है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के किंग खान उम्र की इस दहलीज पर भी काफी चुस्त -दुरुस्त और एक्टिव  रहते हैं। वह खुद इतने फिट हैं तो आखिर ऐसा कौन है जिनकी फिटनेस और चुस्ती फुरती ने शाहरुख को हैरान कर दिया है। वैसे कमाल ये भी है कि शाहरुख जिनकी बात कर रहे हैं वह उनके ही एज ग्रुप के लोग हैं। यही नहीं शाहरुख इनको देखकर अब अपने आप को और भी अधिक युवा महसूस करने लगे हैं।

 

स्टेज पर गिरी आरएंडबी स्टार रिहाना, जख्मी

स्टार रिहाना फ्रांस में एक कंसर्ट प्रोग्राम में लडख़ड़ा कर स्टेज पर गिर पड़ीं जिससे उन्हें चोट आई है। एस शोबिज की एक रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की रिहाना फ्रांस के मारसेले में ले दोम में एक कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर दौड़ रही थीं तो वह अपना संतुलन खो बैठीं और लगभग औंधे मुंह गिर पड़ीं। हालांकि यह कोई गंभीर घटना नहीं लगी क्योंकि वह फौरन ही घुटनों के बल उठ खड़ी हुई और अपना कार्यक्रम पूरा किया। इस घटना से दो दिन पहले रिहाना ज्यूरिख में कुछ वक्त के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं क्योंकि उनकी पसली की हड्डी पर चोट आई थी।

आलस का मारा यह सितारा

जहां बॉलीवुड सितारे कैरियर चमकाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं वहीं यह सितारा जिसका कैरियर कई फिल्मों के बाद भी पटरी पर नहीं आ पाया है मार्निंग वॉक तक से दूर हो गया है। ऐसे में आखिर इसका कैरियर भला कैसे चमक पाएगा। इस सितारे को ले देकर हाल ही में एक प्रभावशाली बैनर की फिल्म प्रेम रतन धन पायौÓ भी हाथ लग गई है। जिसकी मेहनत में ही इस सितारे को पसीने आने लग गए। गौरतलब है कि आजकल के सितारे जमकर वर्क आउट और जबर्दस्त मेहनत में विश्वास रख रहे हैं। तो ऐसे में कहीं इस सितारे को यह आलस आगे तक ले जाने में न रोक दे। अभिनेता नील नितिन मुकेश अगली फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग में व्यस्त हैं और काफी थकान महसूस कर रहे हैं, जिसके कारण वह सुबह दौड़ लगाने भी नहीं जा रहे। नील ने तस्वीरें साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें वह बिस्तर पर पड़े ऊंघ रहे हैं और उनकी बगल में उनका पालतू कुत्ता सोया हुआ है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^