19-Mar-2013 09:53 AM
1234756
जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से मिली जीत से गदगद कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि उनकी टीम विश्व चैंपियनों की तरह खेली जिसकी बदौलत उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। मैच जीतने के बाद बातचीत में सैमी ने कहा, हम इस श्रृंखला में सच्चे विश्व चैंपियनों की तरह खेले। हमने न केवल जीत हासिल की बल्कि आसानी से जिम्बाब्वे को हरा दिया। हमने इस श्रृंखला के दौरान ठीक उस तरह का ही खेल दिखाया जिस तरह का खेल हम हमेशा दिखाना चाहते हैं चाहे फिर मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो या जिम्बाब्वे के खिलाफ। प्रशसंकों को मैच का आनंद लेता देख बेहद अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि जब जिम्बाब्वे की टीम पिछली बार हमारे यहां आई थी तो वह केवल टी20 सीरीज ही जीत पाई थी इस कारण हमारे लिए इस बार यह बहुत जरूरी था कि खेल के इस प्रारूप में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।