विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में हरिका ने जीता कांस्य
21-Apr-2015 05:08 AM 1234787

 

भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने विश्व महिला शतरंज चैंपियन के सेमीफाइनल में पहुंचकर स्वीडन की ग्रैंडमास्टर पिया क्रैमलिंग के साथ कांस्य पदक जीता। हरिका सेमीफाइनल में यूक्रेन की मारिया मुजीचुक से हार गई थी जो बाद में चैंपियन बनी। मुजीचुक ने चार बाजियों के फाइनल में रूस की नतालिजा पोगोनिना को 2.5-1.5 से हराकर खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी को हराया था। हंपी और हरिका दोनों के पास मुजीचुक को हराने के मौके थे, लेकिन यूक्रेन की खिलाड़ी आखिर में विजेता बनकर उभरी। हरिका ने अंतिम चार में पहुंचकर अगले साल विश्व चैंपियनशिप चक्र के लिए महिला ग्रां प्री में भी जगह बनाई। हंपी ने अपनी ऊंची विश्व रैंकिंग के कारण पहले ही ग्रां प्री में अपना स्थान सुरक्षित कर दिया था। विजेता मुजीचुक को जीत पर 60 हजार डॉलर जबकि उप विजेता पोगोनिना को 30000 डॉलर मिले। हरिका अपना पदक हासिल करने के लिए यहां रूकी रही। उन्हें 20000 डॉलर मिले।

भुल्लर ने रचा इतिहास, हृक्च्र में पहली बार होगा भारतीय

भारतीय खेल के लिए यह समय काफी शानदार साबित हो रहा है। क्रिकेट के अलावा भारतीय खिलाडिय़ों के बैडमिंटन, चेस और टेनिस आदि कई खेलों में शानदार प्रदर्शन के बीच एक ऐसी खबर आई है जिसके बारे में किसी भारतीय ने भी नहीं सोचा होगा। भारत के एक खिलाड़ी ने ऐसे खेल में एंट्री मारी है जहां अमेरिकन और अफ्रीकन खिलाडिय़ों का हमेशा से वर्चस्व रहा है। हम यहां बात कर रहे हैं सिम भुल्लर की जिन्होंने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के लिए करार कर तहलका मचा दिगया है। वह एनबीए की किसी फ्रेंचाइजी टीम के खिलाडिय़ों के रेगुलर रोस्टर से जुडऩे वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। भुल्लर ने एनबीए की टीम स्कैमेंटो किंग्स के साथ 10 दिन का करार किया है। वह इस टीम के खिलाडिय़ों के रेगुलर रोस्टर में शामिल किए गए हैं। 7 फीट 5 इंच लंबे इस भारतीय मूल के खिलाड़ी का कुल वजन 360 पाउंडस है, वह किंग्स की डी-लीग में टीम के साथ रहे। वह इस साल 26 फरवरी को द लेट लेट शो में शो द बिग बैंग थ्योरी के कुनाल नय्यर के साथ दिखे जो मेहमान होस्ट के रूप में आए थे। वह ऐसा करने वाले एनबीए डी-लीग के पहले खिलाड़ी भी बने।

मलेशिया से हारा भारत, खिताब की दौड़ से बाहर

रत को फिर से रक्षापंक्ति के लचर खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा और आखिरी क्षणों में गोल गंवाने से वह अपने से कम रैंकिंग के मलेशिया के हाथों 2-3 की हार से 24वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ से भी बाहर हो गया।  भारत के लिए अब तक जैसी स्थिति रही है वही फिर से दोहराई गई। सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने गोल करने के कई मौके गंवाए और उनकी रक्षापंक्ति महत्वपूर्ण मौकों पर दबाव में आ गई। भारत ने तब गोल गंवाया जबकि मैच समाप्त होने में केवल दो मिनट का समय बचा था।
मलेशिया की तरफ से फैजल सारी (17वें), हाजिक सैमसुल (35वें) और शाहरून अब्दुल्लाह (58वें मिनट) ने गोल किए। इससे मलेशिया लगातार दो हार के बाद पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।

फिक्सिंग के साये में आईपीएल

भारतीय क्रिकेट का सालाना खेल उत्सव आईपीएल फिक्सिंग के साये में चल रहा है। लगभग दो क्रिकेटरों ने कथित रूप से कहा था कि सटोरियों ने उन्हें एप्रोच करने की कोशिश की। हालांकि इस खबर की पुष्टि बीसीसीआई ने नहीं की है। आईपीएल का मामला कोर्ट में है। फिक्सिंग के कारण राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें सवालों के दायरे में हैं। विश्व कप के बाद आईपीएल के पहले सेशन में धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। राजस्थान रायल्स अपने पुराने फाम में है। शुरू तीनों मैच जीतकर उसने अच्छी तैयारी का परिचय दिया है। उधर बैंग्लोर के क्रिस गेल का बल्ला चल रहा है। गेल 200 छक्के मारने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बने हैं। बाकी  बल्लेबाज उनसे बहुत पीछे हैं। चेन्नई सुपर किंग ने भी अच्छी शुरूआत की है।  कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला मैच बेहतरीन फाम दिखाते हुए जीता, लेकिन दूसरा मैच बेंगलोर से पराजित हो गई। अभी तक शीर्ष में तीन टीमों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। मुंबई इंडियंस खाता नहीं खोल सकी हैं। पंजाब की हार का सिलसिला जारी है। सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बावजूद युवराज सिंह का बल्ला फिलहाल खामोश है। 45 दिन तक चलने वाले इस खेल का अभी शुरूआती दौर है आगे क्या होता है क्वार्टर फाइनल के समय ही तय हो पाएगा।

संगकारा, लेनिंग सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

लंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को 2015 विजडन क्रिकेटर एलमानेक ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। क्रिकेट की बाइबिल के नाम से मशहूर विजडन ने आस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को दुनिया में शीर्ष महिला क्रिकेटर चुना है। वर्ष 1864 से लगातार छप रही इंग्लैंड की इस पत्रिका ने 152 संस्करण में पहली बार महिला क्रिकेट को इस तरह का पुरस्कार दिया है।
पत्रिका के संपादक लारेंस बूथ ने केविन पीटरसन मामले से गलत तरह से निपटने और इस बल्लेबाज को टीम से बर्खास्त करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की कडी आलोचना की है। संगकारा और भारत के वीरेंद्र सहवाग सिर्फ दो ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें दो बार विजडन ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज 37 वर्षीय संगकारा को 2014 में शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने पिछले साल एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकार्ड 2868 रन बनाए थे जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है।

  • आशीष नेमा
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^