अभिनेत्री सोहा अली खान शादी से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमु के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी हैं। इसके लिए सोहा ने अपनी मां शर्मिला और अपने भाई सैफ अली खान से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद वह कुणाल के साथ रहना शुरू कर चुकी है। सोहा अली और कुणाल खेमु के बीच अफेयर पिछले कई सालों से चल रहा है। बॉलीवुड गलियारों से यह बात छन-छनकर आती रही है कि सैफ इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। लेकिन सोहा इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थीं। अब वह इस रिश्ते को औपचारिक तरीके से आगे बढ़ाना चाहती हैं। इस बारे में जब सोहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं और कुणाल अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाना चाहते हैं। इसलिए हमने साथ रहने का फैसला किया है। हमने खार में एक जगह खरीदी है। कुणाल और मैं अपने-अपने घर को किराए पर देने का विचार कर रहे हैं और चार-पांच हफ्ते में ही हम खार शिफ्ट हो जाएंगे।