19-Mar-2013 08:52 AM
1234780
फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों सीक्वल फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही है। दर्शकों को अब मुन्नाभाई सीरिज की तीसरी फिल्म भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म मुन्नाभाई चले दिल्लीÓ के नाम से बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएसÓ और लगे रहो मुन्नाभाईÓ फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं। मुन्नाभाई सीरिज की तीसरी फिल्म के निर्देशक बदल गए हैं। मुन्नाभाई चले दिल्लीÓ का निर्देशन करने वाले सुभाष कपूर इसके पहले फंस गए रे ओबामाÓ का निर्देशन कर चुके हैं। 15 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म जॉली एलएलबीÓ को भी उन्होंने निर्देशित किया है। देश की न्यायप्रणाली पर बनी फिल्म जॉली एलएलबीÓ के विशेष दृश्य देखने के बाद चोपड़ा, हिरानी और इनके सह-लेखक अभिजीत जोशी को लगता है कि कपूर इसके लिए एकदम सही हैं। विधु विनोद चोपड़ा ने एक बयान में कहा कि सुभाष का काम देखने के बाद हमने सामूहिक रूप से महसूस किया कि एक लंबे समय के बाद आखिरकार हमें सही संवेदनशीलता और दृष्टिकोण वाला व्यक्ति मिल ही गया।Ó