18-Mar-2015 12:05 PM
1234754
भारत की टॉप टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने चीनी ताइपे की सु वई के साथ अपनी साझेदारी को खत्म करने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने डब्ल्यूटीए सर्किट में पूर्व वल्र्ड

नंबर वन मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर खेलने का फैसला किया है। सानिया ने कहा कि मैं वेई के साथ जनवरी से खेल रही हूं लेकिन पिछले चार टूर्नामेंटों में मेरा नतीजा अच्छा नहीं रहा। लिहाजा मैं वेई के साथ साझेदारी खत्म कर रही हूं। मैं अब मार्टिना के साथ जोड़ी बनाकर खेलूंगी। मिश्रित युगल में लिएंडर पेस हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरते हैं।