04-Mar-2015 10:03 AM
1234835
रिऐलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 को होस्ट करने के बाद फिल्म मेकर फराह खान अब एक फूड शो को होस्ट करने की तैयारी कर रही हैं। अपने इस शो में वह शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के साथ 
नजर आएंगी। दरअसल, फराह अपने इस शो को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने पहले ही एपिसोड में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन को प्राइम गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया है। फराह के इस शो का नाम फराह की दावतÓ होगा और इस शो से वह शेफ के तौर पर जानी जाएंगी। फराह की मानें तो अभिषेक फराह की मदद कर रहे हैं ताकि उनका एपिसोड अच्छा बन सके। फराह इससे पहले अभिषेक और शाहरुख के साथ हैपी न्यू इयर में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी।