शिवराज ने की निवेशकों से चर्चा
18-Feb-2015 12:42 PM 1234756

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश को अग्रणी उद्यमी प्रदेश बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कुछ समय पूर्व जापान, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों की यात्रा की थी और अब वे अमेरिका में भी निवेशकों को आमंत्रित कर आए हैं। प्रदेश में बार-बार इनवेस्टर्स मीट आयोजित करने के बाद भी निवेश की दशा दयनीय है। ऐसी स्थिति में शिवराज उद्यमियों को आकर्षित करने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते। इसीलिए न्यूयॉर्क में विपरीत मौसम होने के बावजूद शिवराज ने अपनी यात्रा स्थगित नहीं की। वे वहां पहुंचे और उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय और अमेरिकी उद्यमियों को अपनी विशेषज्ञता और क्षमताओं को राज्य के साथ साझा करने का न्योता दिया। चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडियाÓ अभियान की तर्ज पर कंपनियों और उद्यमियों से मेक इन मध्यप्रदेशÓ के लिए आमंत्रित किया। चौहान ने प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर में मध्यप्रदेश के मित्र सम्मेलनÓ में सैकड़ों भारतीय अमेरिकी और अमेरिकी नीति-निर्माताओं को संबोधित किया। पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर उनके साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी गया हुआ था। उन्होंने उद्योगपतियों से मेक इन मध्यप्रदेशÓ का आह्वान किया और उन्हें विकास के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और फ्रेंड्स ऑफ एमपीÓ पहल शुरू की। प्रवासी भारतीय समुदाय तथा अमेरिकी उद्यमियों को आईटी, कृषि, कारोबार और सामाजिक क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और क्षमताओं को राज्य के साथ साझा करने का न्योता देते हुए उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं मेक इन इंडिया। मध्यप्रदेश में मैं कहता हूं मेक इन एमपीÓ।
मुख्यमंत्री ने न्यूयॉर्क में आर्थिक, कृषि और ढांचागत क्षेत्र में राज्य के विकास को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी नीतियां लागू की हैं जिससे कारोबार विकास सुगम होता है। चौहान ने कहा कि उनका राज्य आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहता और मध्यप्रदेश को उच्च वृद्धि दर की राय पर लाने के लिए विचारों और सुझावों का स्वागत करेगा।
शिवराज सिंह फ्रेंड्स ऑफ एमपी की तलाश में न्यूयॉर्क पहुंचे थे। यह बात अलग है कि मध्यप्रदेश में भी इतने सारे समिट आयोजित कराने के बावजूद ज्यादा संख्या में फ्रेंड्स नहीं मिले हैं। अभी भी निवेशकों की सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली है। बहरहाल निवेश की आशा में मुख्यमंत्री ने न्यूयॉर्र्क में फ्रेंड्स ऑफ एमपी डॉटकाम वेबसाइट का उद्घाटन भी किया। इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास और पर्यटन जैसे पांच क्षेत्रों में सहयोग और सुझावों का आदान-प्रदान होगा।  तीन फरवरी को  शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के निवासियों से भेंट की। यहां बसे लोग इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल के अलावा अन्य शहरों के निवासी हैं। सिंह ने इन लोगों से मध्यप्रदेश में विकास और वृद्धि के बारे में बात की और इनके साथ 2016 में होने वाले सिंहस्थ और इसे ग्रीन सिंहस्थ बनाने की योजना पर बात की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सभी तरह से राज्य से जुड़े रहें।  सिंह का कहना था कि न्यूयॉर्क में वे मध्यप्रदेश के लोगों से मिलकर बहुत खुश हैं। इन मिलने वालों ने मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉनक्लेव के सम्पन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य को अंतरराष्ट्रीय एयर कनेक्टिविटी से जोड़ें और पूछा कि वे राज्य के लिए क्या कुछ और कर सकते हैं। इस बात को लेकर भी विचार किया गया कि राज्य में काम करने वाले एनजीओ की किस तरह से मदद की जाए।

-श्याम सिंह सिकरवार

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^