18-Feb-2015 08:12 AM
1235031
अपनी मखमली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त शीलादित्य से शादी कर ली है। उन्होंने फेसबुक पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते

हुए यह जानकारी दी। शीलादित्य के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा है, 5 फरवरी को मैंने अपने प्यार से हमारे परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बंगाली ट्रेडिशन में शादी कर ली। शीलादित्य और मैं हमारे जीवन के नए दौर के लिए आप सभी से शुभकामनाएं चाहते हैं। गौरतलब है कि श्रेया और शीलादित्य बचपन के दोस्त हैं। बताया जा रहा है कि श्रेया अपनी शादी का खुलासा वैसे तो 7 फरवरी को करने वाली थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर जब उनकी शादी की खबर फैल गई, तो उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी दे दी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट किया था, पता नहीं मैं नर्वस हूं या बेहद एक्साइटेड! पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। मामला क्या है, जल्द आपको बता दूंगी।