04-Feb-2015 06:54 AM
1234864
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दर्शकों का
भरपूर मनोरंजन करते हुए महज 31 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले साल एक जनवरी को न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। अब डीविलियर्स ने विंडीज टीम के ही खिलाफ यह कारनामा करते हुए वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के अलावा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड इसी मैच में बनाया। उन्होंने महज 16 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी भी लगा दी। कप्तान डीबिलियर्स ने एक ही पारी में सबसे तेज शतक और अर्धशतक का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली वनडे में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में 10वें पायदान पर हैं। उन्होंने 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक (नाबाद 100) लगाने का कारनामा कर दिखाया। भले ही वह इस मामले में 10वें नंबर पर हैं लेकिन उनके नाम यह सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है। उन्होंने सहवाग का 60 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। ऑयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन ओ-ब्रायन इस सूची में नौंवें पायदान पर हैं। उन्होंने यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ 2011 वल्र्ड कप के दौरान खेली थी। उन्होंने महज 50 गेंदों में शतक लगाया था। उन्होंने अपनी पारी में कुल 113 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 6 छक्के भी लगाए। श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने 2 अप्रैल, 1996 को सिर्फ 48 गेंदों में शतक लगाया था, जो उस समय का नया वल्र्ड रिकॉर्ड था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिंगापुर में 11 चौके और 11 छक्के की मदद से यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेसी राइडर इस फेहरिस्त में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने पिछले साल एक जनवरी को विंडीज टीम के खिलाफ 46 गेंदों में शतक ठोंक दिया था जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके के अलावा 5 छक्के भी निकले। पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी 2005 में 15 अप्रैल को भारत के खिलाफ कानपुर में 45 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने इस धमाकेदार पारी में 9 छक्के के अलावा 10 चौके भी लगाए। उनकी यह पारी सबसे तेज शतक के मामले में छठे नंबर पर है। वह इस पारी में 102 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अक्टूबर, 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 45 गेंदों में शतक ठोंक दिया था। उन्होंने जिस समय यह पारी खेली उस समय यह बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि तब धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी नहीं की जाती थी और नियमों में बल्लेबाजों के लिए कुछ खास नहीं था। लारा ने इस पारी में 4 छक्के के अलावा 18 चौके भी लगाए। सबसे तेज शतक लगाने में शीर्ष 4 में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर की पारी शामिल है। उन्होंने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंदों में शतक लगाया था। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 8 चौके भी लगाए। बाउचर ने मैच में 147 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नंबर है उन्होंने नैरोबी में 4 अक्टूबर, 1996 को श्रीलंका के खिलाफ 11 छक्कों और 6 चौके की मदद से महज 37 गेंदों में शतक ठोंकने का वल्र्ड रिकॉर्ड बना दिया था। यह रिकॉर्ड करीब 17 सालों तक रहा। 31 दिसंबर, 2013 तक यह रिकॉर्ड अफरीदी के नाम था। यह उनके करियर का सिर्फ दूसरा वनडे मैच था।
-आशीष नेमा