02-Mar-2013 09:23 AM
1234757
आस्ट्रेलिया के भारत दौरे में भारत ने जीत से शुरुआत करते हुए महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर भारतीय स्पिनरों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांध दिया और पहली पारी में ही भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसके बल पर 191 रन की लीड मिली जो भारतीय जीत के लिए महत्वपूर्ण थी। इसके बाद गेंदबाजों ने दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया पारी की हार से बचने में कामयाब रहा और उसने 241 रन जोड़े। जिससे भारत को 50 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को पाने में भी भारत को अपने दो ओपनर गवाने पड़े। मुरली विजय और सहवाग का घटिया प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा। भारत की जीत में सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन था कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने पहली पारी में 224 रन की चमकदार बल्लेबाजी से अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मारा और दिखा दिया कि वे निर्विवाद रूप से भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक प्रतिभाशाली और जुझारू कप्तान है। धोनी के नेतृत्व में यह 21वीं टेस्ट जीत है जिससे उनके नेतृत्व क्षमता का भी आभास होता है। विराट कोहली का शतक इस टेस्ट मैच की दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि कही जा सकती है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 81 रन का बहुमूल्य योगदान पारी की नींव रखने में सहायक हुआ, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आधार प्रदान किया अश्विन ने दोनों पारियों में 12 विकेट लेकर।