05-Jan-2015 05:40 AM
1234806
नवोदित फिल्म निर्देशक विक्रमजीत सिंह की फिल्म रॉय का ट्रेलर वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यूट्यूब पर जारी हो चुका है। प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म 13 फरवरी, 2015 को प्रदर्शित हो रही है, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ने रॉय नाम के एक चोर की भूमिका निभाई है। वहीं, अभिनेता अर्जुन रामपाल एक फिल्मकार की भूमिका में हैं और जैकलीन फर्नाडीज ने दोहरी भूमिका निभाई है। टी-सीरीज और अजय कपूर के सह-निर्माण में बनी फिल्म का संगीत अंकित तिवारी, मीत ब्रदर्स अंजन और अमाल मलिक ने दिया है।

अमिताभ और फरहान की वज़ीर का टीजऱ लॉन्च
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म की फिल्म वज़ीर का पहला टीजऱ रिलीज हो गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन शतरंज के ग्रैंड मास्टर की भूमिका में है जो किसी कारण से अपने दोनों पैर गवां चुका है। फरहान अख्तर फिल्म में एक रफ-एंड-टफ एटीएस ऑफीसर के रोल में हैं। अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है। फिल्म को डायरेक्ट किया है निर्देशक राजकुमार हिरानी ने। वज़ीर को पहले दो नाम से रिलीज़ किया जाना था। निर्माता निर्देशक ने किसी वजह से अचानक फिल्म का नाम बदल दिया। वज़ीर का ट्रेलर पीके के साथ रिलीज़ किया गया। फिल्म 2015 में रिलीज़ होगी लेकिन इसकी डेट को लेकर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।