05-Jan-2015 05:37 AM
1234804
आम तौर पर कोई एक्ट्रेस किसी बड़े ऑफर को नहीं ठुकराती है और खासकर जब बात 20 करोड़ रुपए की हो तो शायद और भी नहीं। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की हॉट और दिलकश अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 20 करोड़ का ऑफर केवल इस लिए ठुकरा दिया क्योंकि उनके पास इसके लिए समय नहीं था। बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाली प्रियंका को एक इंटरनेशनल लेवल के सिंगर के रुप में भी जाना जाता है। बतौर सिंगर प्रियंका ने खुद की एक अलग पहचान भी बनाई है। खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने का एक बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है। प्रियंका को इस कॉन्सर्ट के लिए 20 करोड़ के ऑफर दिया गया था लेकिन अपने बिजी और टाइट शेड्यूल के चलते उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। प्रियंका अब तक अपने तीन सिंगल्स - इन माई सिटी, एक्जोटिक और आई कान्ट मेक यू लव मी रिलीज कर चुकी हैं।
इस कॉन्सर्ट में प्रियंका को 20 करोड़ जैसी अच्छी खासी रकम के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ परफॉर्म करने का मौका भी मिल रहा था लेकिन प्रिंयका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल पूरा करने से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए इस बड़े ऑफर को अपने हाथ से जाने दिया। खैर ये तो सभी जानते हैं कि प्रियंका अपने परिवार से कितना प्यार करती हैं इसलिए उनका ये ऑफर ठुकराना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।
