05-Jan-2015 05:33 AM
1234815

फोब्र्स इंडिया ने सलमान खान को सबसे धनी स्टार घोषित किया है। 100 भारतीय सितारों (2014) की लिस्ट में 244.5 करोड़ के रेवेन्यू के साथ शाहरुख खान को पछाड़कर सलमान नंबर वन पर हैं। किंग खान फोब्र्स इंडिया के पिछले दो एडिशन में नंबर वन पर थे। लिस्ट में शाहरुख खान 202.4 करोड़ के रेवेन्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 196.75 करोड़ के रेवेन्यू के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, अक्षय कुमार 172 करोड़ के साथ चौथे और क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 141.8 करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर वन पर हैं। लिस्ट में रणबीर कपूर को 93.25 करोड़ रुपये के साथ छठा, रितिक रोशन को 85 करोड़ रुपये के साथ सातवां और आमिर खान को 80.47 करोड़ रुपये के साथ आठवां स्थान मिला है। वहीं, दीपिका पादुकोण को 97.2 करोड़ रुपये के साथ नौवां और सैफ अली खान को 62.88 करोड़ रुपये के साथ 10वां स्थान दिया गया है। सूची में 11वें से 20वें स्थान पर हैं क्रमश: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, ए.आर. रहमान, करीना कपूर खान, ए.आर. मुरुगादॉस, अजय देवगन, अजित कुमार और कैटरीना कैफ को रखा गया है।