सनी लियोनी ने बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज वह बॉलीवुड में जो कुछ भी हैं वह सलमान खान की वजह से है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जो सलमान को अपना गॉडफादर मानते हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी का जुड़ गया है। सनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा उनकी दिली इच्छा है कि एक दिन बॉलीवुड में वह सलमान के साथ काम करें। सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होनें आगे कहा मैं उनकी हर फिल्म देखती हूं। सनी के मुताबिक सलमान ऐसे शख्स है जिन्होनें बिग बॉस के दौरान मुझे बेहद प्रोत्साहित किया। उनसे मिले प्रोत्साहन की वजह से ही मैं आज बॉलीवुड में इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं। गूगल पर सनी इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी इस लिस्ट में सनी से पिछे छूट गए। जब सनी से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैं इस मिली सफलता से बेहद खुश हूं। इस से यह बात साबित होता है कि भारत में लोग मुझे कितना पसंद करते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि ऐसे भी लोग हैं जो मुझसे नफरत करते हैं लेकिन इसके बावजूद वे मुझे गूगल पर सर्च जरूर करते हैं। साथ ही उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह देश को अलग ऊंचाई पर जरूर ले जाएंगे।