18-Dec-2014 05:16 AM
1234795
अपनी पहले की फिल्मों में हास्य और रोमांटिक भूमिकाओं में नजर आ चुके वरुण धवन अपनी नई फिल्म बदलापुर में गुस्सैल और खूंखार नजर आएंगे। वरुण का कहना है कि यह किरदार उनके लिए काफी कठिन था। फिल्म बदलापुर की पहली झलकी में उनके किरदार की हर कोई तारीफ कर रहा है. लेकिन वरुण का कहना है कि इस किरदार को निभाना उनके लिए सरल नहीं था। अपनी फिल्म का टीजर जारी करते हुए वरुण ने कहा, इस फिल्म को फिल्माने के दौरान मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। मैं यह नहीं कह सकता कि इस फिल्म को फिल्माने के दौरान मैंने खूब मजे किए. इस फिल्म में वरुण एक क्रूर युवक की भूमिका में नजर आएंगे। वरुण ने कहा, जब कभी भी मैं इस फिल्म का टीजर देखता हूं तब मैं महसूस करता हूं कि मैंने नवाजुद्दीन जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम किया, मैं यह सोचकर भावुक हो जाता हूं। मेरे लिए यह बहुत की भावनात्मक अनुभव होता है। इस फिल्म में वरुण पहली बार नवाजुद्दीन और हुमा के साथ काम कर रहे हैं। बदलापुर फिल्म की कहनी प्रतिशोध पर आधारित है। इस फिल्म में यामी गौतम, राधिका आप्टे, दिव्या दत्ता और विनय पाठक भी दिखेंगे. यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी.

पेरिस हिल्टन को मिल रही जान से मारने की धमकी
सोशलिस्ट और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन को एक व्यक्ति से जान का खतरा बताया जा रहा है। उन्हें इस शख्स से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पेरिस और उनके पिता रिक दोनों को उसने अपना निशाना बनाया है। धमकियां देने वाले शख्स ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए पेरिस पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्हें एंटी सेमिटिक मैसेज भेजे हैं। लॉस एंजिलिस पुलिस को आरोपी को ट्रैक करने के आदेश मिले हैं। यह पहली बार नहीं है जब पेरिस को इस तरह की धमकियां मिली हों। वर्ष 2007 में जब उन्हें 45 दिन की सजा हुई थी, तब भी कैदियों से उन्हें धमकियां मिली थीं।