20-Dec-2014 02:58 PM
1234757

ग्रेट ब्रिटेन के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अपनी गर्लफ्रेंड किम सीयर्स के साथ सगाई कर ली है। मरे और सीयर्स ने 9 साल तक चले लंबे रोमांस के बाद सगाई करने का फैसला लिया।
मरे लगभग सात दशक के लंबे इंतजार के बाद टेनिस में कोई एकल खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने थे। 27 साल के एंडी मरे के लिए 2012 का साल बेहद शानदार रहा। लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता। वह सगाई के बाद इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग खेलने के लिए मनीला चले गए और फिर वह मियामी में होंगे। जबकि 2015 सत्र की शुरुआत वह अबु धाबी में एक जनवरी को प्रदर्शनी मैच से करेंगे। उन्होंने पिछले साल 2013 में विंबल्डन का खिताब भी जीता था। मरे को उनकी मां जूडी ने टेनिस खेलना सीखाया और उन्हें कोचिंग भी दी। इसके बाद एंडी ने फ्रांच की सफलतम महिला टेनिस खिलाड़ी एमिली मैरीस्मो को अपना मुख्य कोच बनाया, एमिली भी ग्रैंड स्लैम विजेता रही हैं।