20-Dec-2014 03:04 PM
1234767
खेल से जुड़े खिलाडिय़ों और अन्य लोगों के लिए यह समय बेहद खराब चल रहा है। क्रिकेटर फिल ह्मूज और एक अंपायर की मौत के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बैकहम और उनके 15 वर्षीय बेटे का लंदन में एक्सीडेंट हो गया। पूर्व फुटबॉल स्टार बैकहम और बेटा जिस कार एयरबैग्सÓ में बैठे थे वह लंदन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह घटना उस समय हुई जब डेविड हर्टफोर्डशर में आर्सेनल के मैदान पर हुए फुटबॉल मैच से अपने सबसे बड़े बेटे को वापस ला रहे थे। हालांकि इस दुर्घटना में 39 वर्षीय डेविड और उनके बेटे को कोई चोट नहीं आई है जबकि कथित तौर पर दूसरी गाड़ी में बैठे 2 लोगों को भी चोट नहीं लगी। कलिन आर्सेनल की अंडर- 16 टीम की ओर से हर्टफोर्डशर के लंदन कोल्ने में ब्राइटन और होव एल्बियन के खिलाफ खेल रहे थे। वह इसी महीने अल्प समय के अनुबंध पर लंदन की इस टीम से जुड़े थे। पिता और बेटा दोनों ही दुघर्टना के बाद चलने की हालत में थे, लेकिन उनकी ऑडी क्रस्6 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और प्रयोग के लायक नहीं थी। डेविड बैकहम पिछले साल अक्तूबर में भी बेवेर्ली हिल्स में एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। बैकहम के 2 अन्य बेटे (12 साल के रोमियो और 9 साल के क्रूज) भी आर्सेनल की युवा टीमों की ओर से खेलते हैं।
