क्या पहले से तय थी वीरू-युवी की विदाई?
20-Dec-2014 05:18 AM 1234907

 

महज कुछ समय पहले की बात है जब वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान और हरभजन सिंह के बिना टीम इंडिया की कल्पना ही नहीं की जाती थी लेकिन अगले साल होने वाले वल्र्ड कप के लिए टीम इंडिया के 30 संभावितों खिलाडिय़ों की सूची में भी इन दिग्गजों को जगह नहीं मिली।

माना जा रहा है कि जब वल्र्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में इन दिग्गजों के लिए कोई जगह नहीं है तो अब टीम के लिए दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो गए हैं। चयनकर्ताओं के फैसले से लग रहा है कि वे भविष्य में भी उम्रदराज अनुभवियों के बजाए युवा खून को तरजीह देंगे। हालांकि सहवाग और गंभीर के कोच एएन शर्मा और संजय भारद्वाज को अभी भी उम्मीद है कि ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम में फिर से जगह बना सकते हैं। कभी टीम इंडिया की जीत के ट्रंप कार्ड रहे वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान और हरभजन सिंह का बाहर होना एक तरह से तय माना जा रहा था क्योंकि इनमें से किसी को भी 2014 में एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
तेज गेंदबाज जहीर तो अगस्त 2012 से ही टीम इंडिया की वनडे टीम से बाहर हैं। फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह जून 2011 से ही टीम में नहीं हैं। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से किसी ने भी पिछले एक-दो सालों में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है, कभी-कभार खेली गई एकाध अच्छी पारियों को छोड़ दिया जाए तो सभी फॉर्म में वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पिछले वर्ल्ड कप (2011) के बाद से भारत ने अब तक 95 वनडे खेले हैं, जबकि गौतम गंभीर ने इनमें से 33, युवराज सिंह ने 19, वीरेंद्र सहवाग ने 15, जहीर खान ने 9 और हरभजन सिंह ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में इनकी वापसी की उम्मीद बेमानी ही थी। यह तब है जब उभरते क्रिकेट सितारे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
चयनकर्ताओं की सख्ती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले वल्र्ड कप में शामिल सिर्फ 4 खिलाड़ी ही इस बार टीम में जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा उपकप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और आर अश्विन ही 4 लकी खिलाडिय़ों में शामिल हैं। कोहली तो टीम इंडिया के अगले रन मशीन हैं। सहवाग, युवराज और गंभीर ने वनडे में कुल 21,840 रन बनाए हैं लेकिन अब ये तीनों दिग्गज बड़ी पारियां खेलने को तरस रहे हैं। वहीं जहीर खान और हरभजन सिंह ने कुल 541 वनडे विकेट झटके हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं रह गई है जो कभी हुआ करती थी।

मोहन बागान ने सुभाष भौमिक को कोच पद से हटाया

मोहन बागान ने सुभाष भौमिक को तुरंत प्रभाव से कोच पद से हटा दिया है क्योंकि उनके पास एएफसी एÓ लाइसेंस कोचिंग डिग्री नहीं थी जो अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने पेशेवर कोचिंग जारी रखने के लिए जरूरी कर दी है। मोहन बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने कहा, एआईएफएफ के नियम स्पष्ट हैं और इसलिए हमने भौमिक को हटा दिया है। हमारे दिमाग में दो नाम है और नए कोच का लेकर अगले कुछ दिनों में फैसला कर लिया जाएगा।Ó  उन्होंने संकेत दिए कि यूनाईटेड एससी के कोच इलेको शाटोरी और ईस्ट बंगाल के पूर्व कोच ट्रेवर जेम्स मोर्गन के नाम पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले एआईएफएफ ने साफ कर दिया था कि यदि कोई क्लब ऐसे कोच को नियुक्त करता है़, जिसके पास एएफसी ए लाइसेंस डिग्री नहीं हो तो उसे रिजर्व बेंच पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एआईएफएफ ने कहा, उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।Ó

साथ-साथ न हो विश्व कप और ओलंपिक: बाक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि फीफा 2022 फुटबॉल विश्व कप को उसी साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की तारीखों से टकराने से बचाने के अपने वादे पर कायम रहेगा। गौरतलब है कि फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा कतर की भीषण गर्मी से बचने के लिए टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी में कराने पर विचार कर रही है। फीफा ने आईओसी को आश्वासन दिया है कि इन दोनों प्रतियोगिताओं की तारीखें नहीं टकराएंगी लेकिन यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातीनी जैसे कुछ सीनियर फुटबॉल अधिकारियों ने हाल में सुझाव दिया था कि वे इन चिंताओं की ज्यादा परवाह नहीं करते। बाक ने हालांकि कहा कि उन्हें यकीन है कि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर का यह वादा अब भी कायम है कि कैलेंडर में यह दोनों प्रतियोगिताएं अलग अलग रहेंगी। बाक ने कहा, उनकी बात पर यकीन नहीं करने के लिए मेरे पास कोई कारण नहीं है। फीफा कतर में 2022 विश्व कप के आयोजन को लेकर विभिन्न विकल्पों का अध्ययन कर रहा है जिसमें दो मुख्य प्रस्ताव टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर-दिसंबर या जनवरी-फरवरी में कराने को लेकर हैं।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^