फिल्म डॉली की डोली का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म का यह पोस्टर काफी मजेदार नजर आ रहा है। पोस्टर में दुल्हन बनी सोनम कपूर अपने पति या यह भी कह सकते हैं कि अपने पतियों का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म की प्रमोशन में जुटी सोनम कपूर ने हाल ही में फिल्म का यह नया पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। सोनम कपूर ने तस्वीर के साथ यह भी ट्वीट किया है यकीनन डॉली के दीवानों की सुहागरात यादगार होगीÓ इस पोस्टर में सोनम पलंग पर बैठी अपने दूल्हे का इंतजार कर रही है और पलंग के नीचे तीन दूल्हे छिप कर बैठे हैं और यह दूल्हे हैं एक्टर राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा।