18-Dec-2014 05:03 AM
1235045
सलमान खान और शाहरुख खान के पैचअप के बाद अब खबर है कि आमिर और शाहरुख के बीच भी सबकुछ बढिय़ा चल रहा है। हम सब जानते हैं कि लाड़ली बहन अर्पिता की शादी में दबंग खान और किंग खान एक-दूसरे से गले मिले थे और साथ में जमकर डांस भी किया था। बॉलीवुड के फैंस को ऐसा मौका नहीं मिला है जब तीनों खान एक ही फ्रेम में साथ-साथ दिखे हों। खबर है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी आने वाली फिल्म पीकेÓ के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं जिसमें सलमान और शाहरुख भी शामिल होंगे। स्टार स्टडेड इवेंटÓ में आमिर को यह कहते हुए सुना गया कि वह शाहरुख और सलमान के लिए अपनी आने वाली फिल्म पीकेÓ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करेंगे। इस इवेंट में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे मौजूद थे। अगर यह स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित होती है तो सलमान और शाहरुख उन चंद लोगो में होंगे जो इस मच अवेटेड फिल्म को देखेंगे। आपको बता दें कि यह खान तिकड़ी रजत शर्मा का शो आपकी अदालत में भी एकसाथ नजर आएंगे।
