05-Dec-2014 09:37 AM
1234816
संजना लाल सुर्ख जोड़े और गहनों में नयी दुल्हन सी लग रही थी, मुहल्ले की औरतों के साथ करवा चौथ की पूजा कर वो अभी घर लौटी ही थी कि उसकी सहेली रेशमा आ गयी।
अरे वाह संजना, बड़ी सुन्दर लग रही है, तेरा प्यार भी गजब है, तीन साल से डाइवोर्स का केस चल रहा है, दो-चार महीने में तुम्हें डायवोर्स भी मिल जाएगा फिर भी तुम राहुल की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हो!
ऐ हलो!! राहूल....... माय फूट!! उस कमीने की लम्बी उम्र के लिए मैं व्रत रखूँगी? मैं तो यह सोच कर व्रत कर लेती हूँ कि नये फैशन के गहने और कपड़े मुहल्ले की औरतें देख भी लेंगी और मेरा रूतबा भी बना रहेगा ।
गणेश जी बागी
