मसाले के नाम पर बांट दिया मिर्च बीज
04-Apr-2022 12:00 AM 698

 

किसानों की आय दोगुनी करने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मसाला क्षेत्र विस्तार योजना शुरू किया है। जिसका उद्देश्य है कि योजना में शामिल अजमोदा, अजवायन, मैथी, धनिया, लहसून, हल्दी, जीरा, सौंफ, दिल और निगेला आदि की खेती कर किसान अधिक मुनाफा कमा सके। लेकिन मप्र के उद्यानिकी विभाग और मप्र एग्रो ने मिलभगत कर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर मिर्च के बीज किसानों को बांट दिया। आरोप लगाया जा रहा है की योजना के तहत वर्ष 2021 में ही करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपए के मिर्च बीज किसानों को बांटे गए हैं। वह भी 200 से 500 रुपए प्रति किलो के बीज को करीब 35,000 रुपए प्रति किलो के मान से उद्यानिकी विभाग ने खरीदकर केंद्र की मसाला योजना को पलीता लगाया है।

जानकारी के अनुसार, एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 2014 में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना शुरू की गई थी। इसके तहत किसानों को 10 किस्म के मसाला बीज वितरित किया जाना है। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 40 फीसदी और राज्य सरकार की ओर से 60 फीसदी अनुदान का प्रावधान है। लेकिन उद्यानिकी विभाग के अफसरों ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए किसानों को मिर्च के महंगे बीज वितरित कर दिए।

केंद्र सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) के तहत राज्यों को अनुदान देती है। इसके लिए वह राज्यों से एक्शन प्लान मांगती है। देश में 24 राज्यों की तरह मप्र ने भी एक्शन प्लान भेजा था, जिस आधार पर उसे केंद्र से बीज मसाला एवं प्रकंदी मसाला फसलों के क्षेत्र विस्तार योजना के तहत अनुदान स्वीकृत हुआ। इसके बाद खेल शुरू हुआ। मप्र के उद्यानिकी विभाग और मप्र एग्रो के अधिकारियों ने योजना के तहत अनुदान पाने के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों को ही दरकिनार कर दिया। केंद्रीय योजना के अनुसार, बीज मसाला के क्षेत्र विस्तार के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को बीज बांटा जाना था, लेकिन विभाग ने इस योजना के दिशा-निर्देश के विपरीत जाकर हाइब्रिड मिर्च बीज की खरीदी कर ली। योजना में बीजीय मसाला के अंतर्गत अजवायन, मैथी, धनिया समेत 10 बीज मसाला फसलें शामिल हैं, लेकिन विभाग के द्वारा सिर्फ संकर मिर्च बीज की ही मप्र एग्रो से महंगी दरों पर खरीदी की गई, जो बीजीय मसाला फसल है ही नहीं।

हैरत की बात तो यह है कि मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत प्रदेश को जो भी लक्ष्य प्राप्त हुए थे, योजना के प्रावधान के अनुसार, जो फसलें प्रदेश के किसान लगाते हैं, उनमें लहसुन, हल्दी, धनिया, जीरा, मैथी आदि के कोई भी बीज कृषकों को उपलब्ध नहीं कराए गए, बल्कि केवल संकर मिर्च बीज ही खरीदे। विभाग और मप्र एग्रो द्वारा इतने संकर मिर्च बीज किसानों पर थोपे गए, जैसे किसान मिर्च के अलावा और कोई फसल लगाता ही नहीं। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार से 7 करोड़ 20 लाख बजट आया था, जिसे हाइब्रिड मिर्च बीज खरीदी में लगा दिया गया। योजना में करीब 25 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, पर उन्हें अन्य मसाला बीज मिला ही नहीं।

केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से विभाग को नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन सीड स्पाइस (एनआरसीएसएस) के अनुसार योजना में बीजीय मसाला अर्थात् धनिया, अजवाइन, मैथी समेत 10 बीज मसालों के बीज की खरीद करनी थी, लेकिन इन्हें दरिकनार कर दिया गया। विभाग ने सिर्फ संकर मिर्च बीज की खरीदी की, जो बीज मसाला फसलों के समूह में नहीं आता। यह एनआरसीएसएस की सूची में शामिल भी नहीं है।  मिर्च सप्लाई के लिए 6 निजी कंपनियों मेसर्स यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड हैदराबाद, महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, मार्कफील्ड हाइब्रिड सीड्स लिमिटेड जालना, नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगुलरू, मोनसेंटो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड और इंडो यूएस बायोटेक लिमिटेड अहमदाबाद के रेट मप्र एग्रो में अनुमोदित है, जिनके संकर मिर्च बीज के रेट 28,600 रुपए से 35,090 रुपए किलो के बीच थे। तुलनात्मक देखा जाए तो योजना में लगने वाले किसी भी बीजीय मसाला एवं प्रकंदी फसलों के बीज की कीमत 100 रुपए से अधिकतम 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक ही हो सकती है। इसके विपरीत विभाग के द्वारा जो संकर मिर्च बीज मप्र एग्रो के माध्यम से खरीदा गया, उसकी कीमत 35,090 रुपए प्रति किलो तक है और इसी के चलते अधिकारियों ने इन कंपनियों से मिलीभगत कर इतना महंगा बीज किसानों को बांटने के लिए खरीदा। अब इस खरीदी का करोड़ों का भुगतान तेजी से करने की तैयारी है।

पुरानी दर पर ही खरीद लिया बीज

मिलीभगत कर घोटाला करने के लिए अफसरों ने रेट कॉन्ट्रैक्ट के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। निजी सप्लायरों से संकर बीजों की खरीद के लिए मप्र एग्रो ने अंतिम आरसीओ 2019 में आमंत्रित किया, जिसमें उक्त 6 कंपनियों के दर अनुमोदन किए गए। इस आरसीओ के तहत मप्र एग्रो ने इन 6 प्रदायकों की दरें 31 मार्च 2020 तक के लिए अनुमोदित की थी। उसके बाद विभाग को नए रेट कांट्रेक्ट करने थे, ताकि प्रतिस्पर्धा में बीज कम से कम दाम पर खरीदा जा सके, लेकिन मप्र एग्रो ने ऐसा नहीं किया। 2021 में मप्र एग्रो द्वारा संकर बीज के क्रय हेतु पुन: आरसीओ आमंत्रित किए गए, पर पुराने रजिस्टर्ड सप्लायर्स से मिलीभगत कर इस साल की आरसीओ को निरस्त कर दिया गया। इसका नतीजा यह है कि आज भी पुराने सप्लायरों द्वारा मप्र एग्रो के जरिए अवैध पुरानी दरों पर कृषकों को बीज थोप रहे हैं। बता दें कि मप्र एग्रो में पंजीकृत सभी सप्लायरों की दर अधिकतम 30 सितंबर 2020 तक के लिए थी। पहले के सालों में प्रदेश के किसानों को बीज की व्यवस्था खुद करने के निर्देश दिए गए थे। इससे किसानों को बहुत परेशानी होती थी। इसके बाद उद्यानिकी विभाग द्वारा 2019 से किसानों को मप्र एग्रो के माध्यम से बीजों की व्यवस्था शुरू करवाई गई, लेकिन उद्यानिकी विभाग और मप्र एग्रो सप्लायरों से मिलीभगत कर केवल संकर मिर्च बीज ही किसानों को दिए गए।

लोकेंद्र शर्मा

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^