20 अगस्त को स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 का परिणाम आने वाला है। इस बार भी इसमें मप्र का दबदबा रहेगा। प्रारंभिक संकेतों के अनुसार इंदौर एक बार फिर से देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनेगा। वहीं भोपाल दूसरे नंबर पर आ सकता है। इसके अलावा प्रदेश के करीब 7 शहर और हैं जो विभिन्न कैटेगिरी में अपनी स्वच्छता का लोहा मनवाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण परिणाम का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, उसका असर यह हो रहा है कि देश के शहरों में स्वच्छता के लिए होड़ मची हुई है। हर शहर दूसरे शहर से स्वच्छ बनने के लिए प्रयासरत है। लेकिन इस अभियान में मप्र का दबदबा शुरू से कायम है। प्रदेश की सरकार, जिला प्रशासन, नगरीय निकायों और आम जनता ने जिस तरह स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अपने शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया है, उसके परिणाम लगातार सुखद आते रहे हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 मध्यप्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में एक बार फिर आगे है। बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग 20 अगस्त को भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अवॉर्ड कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। खुशी की बात ये है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार इंदौर ने प्रदेश का नाम रौशन किया है। इस अवॉर्ड के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के 9 निकायों को बुलावा आया है। गौरतलब है कि हर बार मप्र के कई शहर और निकाय स्वच्छता में अपना लोहा मनवाते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे उस समय भी निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। अब इसके परिणाम सुखद होने वाले हैं।
बता दें कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर का नाम पहले नंबर पर है, जबकि राजधानी भोपाल को दूसरे नंबर पर रखा गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि देश के केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में से अकेला इंदौर का महू कैंट एरिया ही इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इसके साथ ही जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, भोपाल, शाहगंज, कांटाफोड़ को भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 के मुकाबले का फाइनल रिजल्ट 20 अगस्त को आ रहा है। इसी दिन दिल्ली में स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम होगा और स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता महोत्सव के दौरान सर्वेक्षण का रिजल्ट घोषित करेंगे। रिजल्ट को लेकर नगर निगम के अधिकारियों में उत्साह है। निगम को उम्मीद है कि इस बार भोपाल पूर्व की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करेगा।
अवॉर्ड के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के 9 निकायों को बुलावा आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भी इंदौर का नाम पहले नंबर पर है, जबकि राजधानी भोपाल को दूसरे नंबर पर रखा गया है। इंदौर जिले के लिए खास बात यह है कि देश के केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में से अकेला इंदौर का महू कैंट एरिया ही इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इसके साथ ही जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, भोपाल, शाहगंज, कांटाफोड़ को भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
स्वच्छता सर्वे 2017 और 2018 में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर था और 2019 में डाक्यूमेंटेशन में गफलत के कारण भोपाल 19वें नंबर पर आ गया था। इस बार अवार्ड के लिए वर्चुअल रूप से बुलाए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर रिजल्ट की उम्मीद बंध गई है। अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने जिस तरीके से सुबह-सुबह उठकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की, पब्लिक, बॉयोटायलेट, ओडीएफ प्लस-प्लस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया गया उससे इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में शहर बेहतर प्रदर्शन करेगा।
6 हजार अंकों के लिए सर्वे
स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 में इस बार देश के कुल 4226 शहरों के बीच मुकाबला हुआ। इस बार 6000 कुल अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसमें 1000 अंक स्टार रेटिंग, 500 अंक ओडीएफ प्लस-प्लस वाटर सेस, 1500 अंक सर्विस लेबल प्रोसेस, 1500 अंक डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 1500 अंक पब्लिक फीडबैक के अंक दिए गए हैं। इसके लिए सभी शहरों ने जोरदार तैयारी की है। इंदौर और भोपाल ने इस बार भी सूची में अव्वल रहने के लिए कई तरह के प्रयोग किए हैं। खासकर इंदौर में तो स्वच्छता के लिए कई मापदंड बनाए गए। यही नहीं वहां की जनता ने भी जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर अपने शहर को नंबर-1 बनाने में महती भूमिका निभाई है। जिससे लगातार चौथी बार इंदौर नंबर-1 शहर बनेगा।
-लोकेश शर्मा