रागिनी एमएमएस-2 में छाईं सनी
02-Apr-2014 09:19 AM 1234767

सेक्स और हॉरर का मिश्रण है इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म रागिनी एमएमएस-2। निर्माता एकता कपूर की यह फिल्म रागिनी एमएमएस का सीक्वेल है। सीक्वेल को पहली फिल्म से बेहतर बनाने के प्रयास रंग लाये हैं लेकिन यह एक खास दर्शक वर्ग को ही प्रभावित कर पायेगी। निर्देशक भूषण पटेल जोकि इससे पहले एक बढिया हॉरर फिल्म 1920Ó बना चुके हैं इस बार भी दर्शकों को डराने में सफल रहे हैं। फिल्म की शुरूआत एक मानसिक अस्पताल से होती है जहां सदमे से पागल हुई रागिनी का इलाज चल रहा है। रागिनी की जिंदगी से जुड़े घटनाक्रमों पर एक फिल्मकार रॉक की नजर है जोकि रागिनी के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहता है और उसके रोल के लिए अभिनेत्री सनी (सनी लियोनी) को साइन करता है। रॉक काफी रंगीन मिजाज व्यक्ति है और वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए उसी शापित हवेली का चुनाव करता है जहां रागिनी एमएमएस कांड हुआ था। सनी अस्पताल जाकर रागिनी से मिलती है ताकि उसके बारे में अच्छी तरह से जान कर रोल को बढिया तरीके से निभाया जा सके। कुछ समय बाद जब फिल्म की पूरी यूनिट हवेली पहुंचती है तो वहां खूनी खेल शुरू हो जाता है। सनी पर चुडैल का साया आ जाने के बाद एक एक कर हत्याएं होने लगती हैं। पूरी फिल्म में सनी छायी रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर के प्रति गंभीर होने के संकेत इस फिल्म से दिये हैं क्योंकि अभी तक प्रदर्शित उनकी फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म में उन्होंने अच्छा अभिनय किया है। संवाद अदायगी पक्ष हालांकि अभी भी उनकी कमजोरी बना हुआ है। उन्होंने अंग प्रदर्शन भी जम कर किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी ठीकठाक काम किया है। फिल्म के दो गाने आजकल काफी चर्चित हो रहे हैं। निर्देशक भूषण पटेल की इस फिल्म को ठीकठाक टाइमपास कहा जा सकता है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^