02-Apr-2014 09:23 AM
1234754
दिल्ली से इस क्वीन का खास रिश्ता है। फिल्म की क्वीन दिल्ली के राजौरी गार्डन से है, तो क्वीन का राजकुमार वेस्ट दिल्ली से ही है। इतना ही नहीं, फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विकास बहल भी दिल्ली से हैं। और तो और, विकास ने इस

फिल्म को दिल्ली में अपनी कई पसंदीदा जगह शूट किया और अपनी फिल्म की लीड जोड़ी कंगना-राजकुमार को लेकर वेस्ट दिल्ली की गलियों में भी शूटिंग करने पहुंचे। इतना ही नहीं, विकास अपनी इस फिल्म को मुंबई के किसी स्टूडियो में बनाए बनावटी सेट पर शूट नहीं किया, बल्कि फ्रांस और ब्रिटेन की लगभग सवा सौ से ज्यादा लोकेशन पर वह अपनी क्वीन को लेकर पहुंचे। बात जब क्वीन की हो रही है तो फिल्म की लीड किरदार कंगना राणावत की तारीफ करनी होगी, जो अपने दम-खम पर फिल्म को बॉक्स आफिस पर हिट कराने की आर्ट समझ चुकी हैं। बेशक, कंगना की पिछली फिल्म रज्जो बॉक्स आफिस पर कहीं टिक ना पाई हो लेकिन इस रज्जो के किरदार को कंगना ने पर्दे पर पूरी ईमानदारी के साथ जीवंत किया। रज्जो बेशक नहीं चली लेकिन इस फिल्म में कंगना की ऐक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जमकर सराहा। अगर क्वीन की बात की जाए तो इस फिल्म में कंगना ने कैमरे के सामने रानी के किरदार को इतने बेहतरीन ढंग से निभाया है कि क्वीन, कंगना के अब तक के करियर की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में पहले-दूसरे स्थान पर आएगी। यहां तारीफ करनी होगी यंग डायरेक्टर विकास बहल की, जिन्होंने अपनी पिछली सुपर हिट फिल्म चिल्लर पार्टी के बाद इस बार कुछ नया करने की अच्छी कोशिश की है। कसी हुई स्क्रिप्ट, मंझा हुआ अभिनय, बेहतरीन लोकेशन के साथ माहौल और कहानी पर फिट संगीत के अलावा कंगना की गजब की ऐक्टिंग के साथ एलएसडी-शाहिद फेम राजकुमार यादव (नया नाम राजकुमार राव) का दमदार अभिनय इस फिल्म की यूएसपी है।