180 करोड़ में बिकेगी सलमान की नई फिल्म?
16-Nov-2013 07:02 AM 1234787

सलमान की नई फिल्म जय हो को खरीदने के लिए कई बड़े स्टूडियो लालायित नजर आ रहे हैं। सोहेल खान निर्मित और निर्देशित इस फिल्म की कीमत 180 करोड़ तक लगाई गई है। बीच में खबर उड़ी थी कि इरोस इंटरनेशनल ने इसे 110 करोड़ में खरीद लिया है, लेकिन सोहेल ने यह कह कर इस खबर का खंडन किया था कि उनकी फिल्म की इतनी कम कीमत न लगाई जाए! सोहेल का साफ कहना था कि यह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म है, किसी नए एक्टर की नहीं। 110 करोड़ रुपये का सौदा मजाक में भी नहीं किया जा सकता। मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के राइट्स पाने के लिए यूटीवी और वायकॉम 18 जैसी फिल्म निर्माण कंपनियां भी लगी हुई हैं। लेकिन सलमान का अपने छोटे भाई सोहेल को स्पष्ट निर्देश है कि उनकी फिल्म बेचने में कोई समझौता न किया जाए। जानकारों की मानें, तो सल्लू अपनी इस फिल्म को बिजनेस के मामले में चैन्नई एक्सप्रेस से भी आगे की फिल्म देखना चाहते हैं। तमाम बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी सलमान की इस नई फिल्म को काफी उम्मीदों से देख रहे हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि फिल्म जय हो के लिए 180 करोड़ की कीमत थोड़ी ज्यादा है। संभव है कि 150 करोड़ तक में मामला पट जाए और कोई टॉप की प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इसके राइट्स प्राप्त कर ले।

सलमान खान के घर आधी रात पहुंची पुलिस
सलमान खान के घर दीवाली की आधी रात को पुलिस पहुंच गई। हालांकि मामला बिना विवाद के निपट गया। सलमान खान के घर दीवाली के दिन जश्न हो रहा है। इस जश्न में सलमान का लगभग पूरा परिवार शामिल था। यहां अरबाज और सोहेल के अलावा मल्लिका और सीमा खान भी थीं। जश्न की इस पार्टी में उस वक्त खलल पड़ गया जब पुलिस आधी रात के बाद उनके घर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पड़ोसियों ने सलमान के घर बज रहे तेज म्यूजिक पर आपत्ति जताई है। उनकी कंपलेन के बाद ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची थी। हालांकि यहां बात का बतंगड़ नहीं बना और पुलिस की दखल देते ही सलमान के घर तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद कर दिया गया। सेलिब्रेटी के घर तेज आवाज में म्यूजिक बजने और पडोसियों द्वारा उसकी शिकायत के किस्से पहले भी मुंबई में हो चुके हैँ।


FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^