12 इयर्स अ स्लेव एक नायाब कहानी
18-Mar-2014 10:27 AM 1234968

86वें अकैडमी अवॉर्ड्स में स्टीव मैकक्वीन की फिल्म 12 इयर्स अ स्लेवÓ ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। मैथ्यू मिकॉने को बेस्ट ऐक्टर और केट ब्लैनचेट को बेस्ट ऐक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। वहीं, फिल्म ग्रैविटीÓ के डायरेक्टर अल्फॉन्सो क्यूरोन को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है। ग्रैविटीÓ की झोली में गए कुल 7 ऑस्कर अवॉर्ड्स आए हैं। बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर की कैटिगरी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल कर जेरेड लेटो 86वें अकैडमी अवॉर्ड्स के पहले विजेता बने। लेटो को यह पुरस्कार ज्यां मार्क वेली की फिल्म डलास बायर्स क्लबÓ में एचआईवी प्रभावित ट्रांसजेंडर की भूमिका के लिए दिया गया। यह 42 साल के अमेरिकी ऐक्टर का बायॉग्राफिकल फिल्म के लिए पहला अकैडमी अवॉर्ड है। फिल्म 12 इयर्स अ स्लेवÓ में अपने रोल के लिए ल्यूपिटा न्योंगो को मिला बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस कैटिगरी में अवॉर्ड मिला। फिल्म में ल्यूपिटा ने पैट्सी नामक एक गुलाम का रोल प्ले किया है, जिसे उसके स्वामी से दुव्र्यवहार का शिकार होना पड़ता है। अवॉर्ड जीतने पर ल्यूपिटा ने फिल्म के निर्देशक मैकक्वीन तथा सहयोगी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। 12 इयर्स अ स्लेवÓ सोलोमन नॉर्थप की आत्मकथा पर आधारित है। फिल्म में प्रताडि़त गुलाम के रोल में ल्यूपिटा और उनके स्वामी के रोल में माइकल फासबेंडर हैं। ल्यूपिटा बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं पांचवीं अश्वेत महिला और इस कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं छठीं महिला बन गई हैं। फिल्म एडिटिंग कैटिगरी के लिए 86वें अकैडमी अवॉर्ड्स में अल्फॉन्सो क्यूरोन ने अंतरिक्ष पर आधारित अपने रोमांचक 3डी ड्रामा ग्रैविटीÓ के लिए पहली ट्रॉफी जीती। क्यूरोन को फिल्म एडिटिंग कैटिगरी में मार्क सैंगेर के साथ अपनी पहली ट्रॉफी मिली। करीब 10 करोड़ डॉलर के बजट में बनाई गई इस फिल्म में क्यूरोन ने 3डी प्रौद्योगिकी का उपयोग किया और नतीजा भी बहुत खास ही मिला। इस फिल्म ने टेक्नॉलाजी की कैटिगरी में एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच अवॉर्ड अपने नाम किए। ग्रैविटीÓ को सिनेमेटोग्राफर इमैनुएल ल्यूबेज्की के कैमरे की शानदार कला के लिए द ग्रैंड मास्टर, इनसाइड लेविन डेविस, नेब्रास्का और प्रिजनर्स को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कृत किया गया। साउंड एडिटिंग ऐंड मिक्सिंग कैटिगरीज के लिए ग्लेन फ्रीमेन्टल और स्किप लाइवसे, नीव एडिरी, क्रिस्टोफर बेन्स्टीड और क्रिस मुनरो ने ऑस्कर जीता। विजुअल इफेक्ट्स के लिए ट्रोफी भी ग्रैविटीÓ को ही मिली और टिम वेबर, क्रिस लॉरेन्स, डेव शिर्क और नील कोरबॉल्ड का काम सराहा गया।
सैंड्रा बुलक और जॉर्ज क्लूनी के अभिनय से सजी इस फिल्म ने टेक्नॉलजी की कैटिगरी में 3डी के जरिए अद्भुत तरीके से बाहरी अंतरिक्ष की ब्यूटी और उसके खौफ को सजीव करने के लिए खूब सराहना बटोरी और कुल सात ऑस्कर अपने नाम कर लिए। द ग्रेट गैट्सबीÓ में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटिगरी में कैथरीन मार्टिन ने ऑस्कर जीता, जबकि अन्य अवॉर्ड प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए गए। फ्रोजन ने बेस्ट ऐनिमेशन कैटिगरी में द क्रूड्स, डेस्पिकेबल मी 2, अर्नेस्ट ऐंड सेलेस्टाइन और द विंड राइसेज को पीछे कर बाजी मारी। बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल कैटिगरी में ट्रोफी डलास बायर्सÓ क्लब को मिली। मि. हबलोट ने बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की कैटिगरी में और हीलियम ने बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटिगरी में ऑस्कर जीता। वहीं, बैस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटिगरी में 20 फीट फ्रॉम स्टारडमÓ और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटिगरी में द लेडी इन नंबर 6 म्यूजिक सेव्ड माई लाइफÓ ने अवॉर्ड हासिल किया। पाओलो सोरेंतिनो की डायरेक्शन में बनी इटली की फिल्म द ग्रेट ब्यूटीÓ ने बेस्ट फॉरन फिल्म कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड पर कब्जा किया। इसके साथ ही इटली ने इस कैटिगरी में रेकॉर्ड 11वां ऑस्कर जीत लिया है। इस फिल्म के अलावा बेल्जियम की द ब्रोकन सर्किल ब्रेकडाउन, डेनमार्क की द हंटÓ, कम्बोडिया की द मिसिंग पिक्चरÓ और फलस्तीन की उमरÓ भी ऑस्कर के इस वर्ग के पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं। डिज़्नी की ऐनिमेटेड फिल्म फ्रोजनÓ के लेट इट गो को ऑस्कर के बेस्ट ऑरिजनल लिरिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया है, जबकि बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक का पुरस्कार ग्रैविटीÓ को मिला है। क्रिस्टन एंडरसन लोपेज और रोबर्ट लोपेज ने लेट इट गो का संगीत तैयार किया है और इसके बोल लिखे हैं। इडिना मेंजल ने इसे गाया है। यह मेंजल का पहला ऑस्कर है। ग्रैविटीÓ में शानदार संगीत के लिए स्टीवन प्रिंस को बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया है।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^