06-Apr-2015 02:07 PM
1235052
रिकॉर्ड 683 सप्ताह तक वल्र्ड नंबर गोल्फ प्लेयर रहे टाइगर वुड्स को एक जोरदार झटका लगा है। पहली बार अपने करियर में टाइगर वुड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 गोल्फ खिलाडिय़ों में शामिल नहीं हैं।

चौदह बार चैंपियन बनने वाले वुड्स वर्ष 1996 में सर्वश्रेष्ठ 100 गोल्फ खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हुए थे। वुड्स सूची में काफी नीचे 104 नम्बर पर खिसक गए हैं। 39 वर्षीय वुड्स ने इस साल 6 फरवरी को फार्मर्स इंश्योरेन्स ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने अभी तक गोल्फ नहीं ख़ेला है। वुड्स का कहना है कि उन्हें उम्मीदÓ है कि वे 9 अप्रैल से शुरू होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट से वापसी करेंगे। वुड्स पिछले कुछ समय से गोल्फ नहीं ख़ेल रहे थे, इसलिए उनका सूची में नीचे जाना तय था।