स्पीयरमन पर डोपिंग प्रतिबंध
04-Oct-2014 06:52 AM 1234769

अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ने फर्राटा धावक वैलेस स्पीयरमन को जुलाई में ड्रग परीक्षण में विफल रहने पर तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इस 29 वर्षीय धावक को कनाडा के एडमंटन में छह जुलाई को अंतरराष्ट्रीय ट्रैक स्पर्धा के दौरान हुए परीक्षण में मिथाइलप्रेडनिसोलोन के लिए पाजीटिव पाया गया। स्पीयरमन ने दावा किया है कि यह दवा उन्हें डॉक्टर ने दी थी और उन्हें नहीं पता था कि यह यूएसएडीए और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। स्पीयरमन हालांकि इस दवा को लेने के लिए उपचार छूट हासिल कर सकते थे लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। यूएसएडीए ने कहा कि स्पीयरमन के मेडिकल रिकॉर्ड सहित इस मामले की गहन समीक्षा के बाद यूएसएडीए ने स्पीयरमन के इस स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है कि मिथाइलप्रेडनिसोलोन का इस्तेमाल उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए नहीं किया था। स्पीयरमन का निलंबन 27 अगस्त से लागू होगा जिसका मतलब यह हुआ कि सिर्फ नौ हफ्तों में वे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के दोबारा पात्र हो जाएंगे।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^