21-Jun-2014 05:52 AM
1234838
सलमान खान अब बौने होने जा रहे हैं। देखना होगा कि वह बौने होकर किस तरह से नजर आते हैं। कब दिखेगा यह रूप? सुनने में आया है कि सलमान खान अब रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म में काम करने जा रहें हैं। जिसमें वह एक बौने के किरदार में नजर आएँगे। इसके लिए सलमान ने निर्देशक के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति भी दे दी है। एक सूत्र के अनुसार, सलमान भी कुछ समय से राय के साथ काम करना चाह रहे थे, और इसीलिए उन्होंने राय की फिल्म के लिए हाँ कह दी है। जल्द ही इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। सलमान अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाना बेहद पसंद करते हंै और इसीलिए वह बिना सोचे इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। हालाँकि इस बारे में आनंद एल राय से बात नहीं हो पाई है। लेकिन एक और सूत्र का कहना है कि अभी फिल्म की तारीखों
को तय करना बाकी है। सूत्र ने बताया, सलमान के पास अब से लेकर और 2016 तक बिलकुल समय नहीं है। वहीं आनंद एल राय भी तनु वेड्स मनु पर काम कर रहें हैं।