20-Jun-2014 05:10 AM
1234817
सलमान खान अब बौने होने जा रहे हैं। देखना होगा कि वह बौने होकर किस तरह से नजर आते हैं। कब दिखेगा यह रूप? सुनने में आया है कि सलमान खान अब रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म में काम करने जा रहें हैं। जिसमें वह एक बौने के किरदार में नजर आएँगे। इसके लिए सलमान ने निर्देशक के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति भी दे दी है। एक सूत्र के अनुसार, सलमान भी कुछ समय से राय के साथ काम करना चाह
रहे थे, और इसीलिए उन्होंने राय की फिल्म के लिए हाँ कह दी है। जल्द ही इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। सलमान अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाना बेहद पसंद करते हंै और इसीलिए वह बिना सोचे इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। हालाँकि इस बारे में आनंद एल राय से बात नहीं हो पाई है। लेकिन एक और सूत्र का कहना है कि अभी फिल्म की तारीखों को तय करना बाकी है। सूत्र ने बताया, सलमान के पास अब से लेकर और 2016 तक बिलकुल समय नहीं है। वहीं आनंद एल राय भी तनु वेड्स मनु पर काम कर रहें हैं।
फ्रोजन पांचवीं कमाई करने वाली फि़ल्म
डिज्नी प्रॉडक्शन हाउस की एनिमेटेड फि़ल्म फ्रोजन बॉक्स ऑफि़स पर कमाई के लिहाज से दुनिया की सबसे कामयाब फि़ल्मों में शामिल हो गई है। सबसे ज़्यादा कमाई वाली फि़ल्मों में फ्रोजन पांचवें नंबर पर है। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फ्रोजन अमरीका में बीते नवंबर में रिलीज़ हुई और दुनिया भर में ये फिल्म करीब 74 अरब रुपये की कमाई कर चुकी है। फ्रोजन को मार्च में दो ऑस्कर पुरस्कार मिले थे। सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फ़ीचर फि़ल्म की श्रेणी में और सर्वश्रेष्ठ मौलिक गाने के लिए। हालांकि एनिमेटेड फिल्म के इतिहास में फ्रोजन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। दुनिया भर में कमाई के मामले में फ्रोजन का इरादा चौथे नंबर की फिल्म हैरी पॉटर एंड द डेथली हॉलोज पार्ट-2 की 1।34 बिलियन डॉलर (करीब 80 अरब रुपये) की कमाई को पीछे छोडऩे की होगी।
यूं तो लव बर्ड्स रणबीर और कैटरीना की शादी की खबरें काफी समय से आ रहीं है लेकिन इस बार कोई दावा कर रहा है कि ये दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इतना ही नहीं अपने भाई की बारात में नाचने के लिए करीना कपूर बहुत उत्साहित हो रही हैं। खबर है इन रणबीर और कैट ने अपनी शादी की तारीख भी तय कर ली है। ज़ूम की खबर के अनुसार एक सूत्र का दावा है कि दोनों ने फिल्म जग्गा जासूस के लिए कैपटाउन की उड़ान भरने से पहले ही अपने अपने परिवारों को आपस में मिलवाया और शादी की तारीख पक्की करवाई। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यह शादी इसी साल के अंत तक हो जाएगी। इसके अलावा भी रणबीर और कैट की हाल ही में सामने आई तस्वीरों से भी काफी हद तक यह साफ हो ही गया है कि रणबीर और कैट अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर है। ऐसा ही कुछ इशारा रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने कॉफी विद करण में दिया था। करीना ने कहा था कि वो रणबीर-कैट की शादी में डांस करना बहुत पसंद करेंगी।