18-Jun-2014 02:55 PM
1234787
व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में हेराफेरी करके मासूम और मजलूम लोगों का हक छीनने वाले कुछ रसूखदार कोर्ट से बच निकलेंगे। दरअसल व्यापमं का पूरा प्रकरण हार्ड डिस्क की जिस फाइल के आधार पर सामने आया है कोर्ट की नजरों में उस फाइल को अंतिम साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना टेढ़ी खीर है। क्योंकि एसटीएफ के पास नितिन महिंद्रा के कम्प्यूटर से जो हार्ड डिस्क की फाइल मिली है उसी के आधार पर एसटीएफ ने 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है और 3292 विभिन्न मामले इस प्रकरण से जुड़े हुये दर्ज किये गये हैं। 92 हजार 176 दस्तावेजों को खंगाला गया है। अभी तो सिर्फ अनुसंधान चल रहा है।
एसटीएफ को संविदा शिक्षा भर्ती घोटाला वर्ग-2 और 3 में कई तरीके के सबूत हाथ लग गए हैं। एसटीएफ पुलिस को कॉल डिटेल के साथ-साथ एसएमएस एक्सेल सीट मेें नाम और आपसी बयानों के चलते कई रसूखदारों को आरोपी बना लिया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा पूर्व मंत्री को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि यह तो तय था कि लक्ष्मीकांत शर्मा को चुनाव खत्म होने के बाद कभी भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हाईकोर्ट और मोहन भागवत के ऊपर बार-बार आरोप लगने के कारण लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मीकांत शर्मा गिरफ्तार तो हो गए परंतु वो चुप बैठने वाले नहीं हैं वह मुंह खोलेंगे तो और कईयों के नाम सामने आ जायेंगे। एसटीएफ को यह अच्छी तरह पता था कि लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके मित्र सुधीर शर्मा के कारण व्यापमं में इतना बड़ा घोटाला हो गया। सुधीर शर्मा के कहने पर पंकज त्रिवेदी की नियुक्ति व्यापमं में सारे नियमों को ताक पर रखकर लक्ष्मीकांत शर्मा ने कर डाली। यह वहीं पंकज त्रिवेदी है जिनके भाई पियूष त्रिवेदी राजीव गांधी प्रोद्योगि विवि के दोबारा कुलपति बन गए। पियुष त्रिवेदी ही अपने भाई को सुधीर शर्मा के नजदीक लाया था। सुधीर शार्म खनन कारोबारी बनने के पहले राजीव गांधी प्रो विवि में ही नौकरी किया करते थे। उसी दौरान उनकी पियूष त्रिवेदी से नजदीकियां बढ़ गई इस नजदीकी का फायदा उठाकर इंजीनियंरिंग विवि के कुलपति के पद पर एक फार्मेसी किया हुआ अधिकारी बैठा हुआ है। व्यापमं घोटाले की स्क्रिप्ट सुधीर शर्मा के द्वारा लिखी गई है । लक्ष्मीकांत शर्मा तो इसको समझ भी नहीं पाए थे कि यह मामला इतना बढ़ जायेगा और एक दिन उन्हें सलाखों पीछे होना पड़ेगा।
सुधीर शर्मा फरार
व्यापमं घोटाले के मुख्य अभियुक्त सुधीर शर्मा एसटीएफ पुलिस द्वारा फरार घोषित कर दिए गए हैं । एसटीएफ पुलिस ने उनके ऊपर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। पुलिस ने उनके सारे ठिकानों पर छापामारी तेज कर दी है पर फरार सुधीर शर्मा देश में हैं या विदेश में हैं यह पता नहीं चल पा रहा है । सुधीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सारे राज खुल जायेंगे। पुलिस उन्हें अब एड़ी चोटी का जोर लगाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। 