15-Feb-2014 11:18 AM
1234762
गुत्थी यानी कि सुनील ग्रोवर का नया कॉमेडी शो मैड इन इंडियाÓ स्टार प्लस पर 16 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सुनील जानते हैं कि उनका सीधा मुकाबला कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिलÓ से हैं। लिहाजा सुनील अपने शो

की धमाकेदार शुरूआत करना चाहते हैं क्योंकि वे फस्र्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशनÓ वाली बात पर विश्वास करते हैं। सूत्रों का कहना है कि सुनील उर्फ गुत्थी ने अपने पहले शो में बतौर गेस्ट भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को आमंत्रित किया है। सचिन से बातचीत चल रही है और सुनील को विश्वास है कि सचिन को उनकी टीम मना लेगी। सचिन के आने से निश्चित रूप से शो को बेहतरीन शुरुआत और टीआरपी मिलेगी। मैड इन इंडिया में न केवल फिल्म कलाकार बल्कि दूसरे क्षेत्र की हस्तियां भी नजर आएंगी। सुनील के इस शो में मनीष पॉल, डॉली अहलूवालिया और सिद्धार्थ जाधव भी नजर आएंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि दर्शकों को एक और बेहतरीन शो देखने को मिलेगा।