02-Oct-2013 10:42 AM
1234759
कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने गुरुवार को यहां ओएनजीसी को 2-1 से हराकर 73 साल बाद प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। मोहम्मडन

स्पोर्टिंग की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर टोलगे ओजेबी नायक बनकर उभरे जबकि वे पूरी तरह से फिट भी नहीं थे। उन्होंने एंटीनी सोरेन (36वें मिनट) को पहला गोल करने में मदद पहुंचाई और फिर 44वें मिनट में दूसरा गोल दागा। एक सदी पुराना कोलकाता का यह क्लब भारतीय फुटबॉल में अपना महत्व खोता जा रहा था और इसलिए यह जीत उसके प्रशंसकों के लिए काफी मायने रखती है। स्पोर्टिंग ने आखिरी बार 1940 में यह डूरंड कप जीता था। तब उसने वारविकशर रेजीमेंट को हराया था। वह फाइनल में आखिरी बार 1992 में खेला था। स्पोर्टिंग के कोच अब्दुल अजीज ने टोलगे को उतारा क्योंकि उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पेन ओरजी चोटिल था। इस ऑस्ट्रेलियाई ने दिखाया कि आखिर उन्हें भारतीय सर्किट में इतना बेहतर खिलाड़ी क्यों माना जाता है? ओएनजीसी ने शुरू में आक्रामक रवैया अपनाया, लेकिन उसके स्ट्राइकर हेनरी इजाह के खुद गोल करने की कोशिश उसे महंगी पड़ी। यह नाईजीरियाई खिलाड़ी दो अवसरों पर सही समय पर साथी खिलाड़ी को गेंद नहीं दे पाया। यदि टोलगे ने पहला गोल करने में अहम भूमिका निभाई तो दूसरा गोल उन्होंने एकल प्रयास से किया जो बेहद खूबसूरत था। उन्होंने 44वें मिनट में टोलगे को 18 गज के बाक्स के बाहर गेंद मिली और उन्होंने उस पर करारा शॉट लगाकर गोल में डाल दिया। ओएनजीसी के गोलकीपर बिलिफांग नरजारी डाइव लगाने के बावजूद उसे रोकने में नाकाम रहे। ओएनजीसी ने 56वें मिनट में बाक्स के बाहर मिली फ्री किक पर गोल किया। आसिम हसन का शॉट स्पोर्टिंग के गोलकीपर सोमनाथ खानरा की छाती पर लगा और लेविनो फर्नाडिस ने रिबाउंड पर हेडर से गोल कर दिया।