माफिया राज
05-Oct-2019 06:48 AM 1234806
मप्र में रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नई रेत खनन नीति लागू की है, लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन रुक नहीं रहा है। दरअसल, अवैध खनन में प्रशासन की मिलीभगत इस कदर है कि उसके संरक्षण में ही लोग नदियों में खनन कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें यह देखने को मिला कि सरकार में बैठे लोग अफसरों पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाते रहे। मध्यप्रदेश में एक बार फिर रेत के अवैध उत्खनन का मामला सुर्खियों में है। भोपाल से सटे सीहोर और होशंगाबाद जिले में रेत का अवैध उत्खनन पिछले डेढ़ दशक से चल रहा है, लेकिन सरकार बदलने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पाया है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार पर अवैध उत्खनन के गंभीर आरोप लगाए थे। तब चौहान लिखे हुए डंपर चर्चा का विषय रहते थे। अभी यह मामला होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच अवैध रेत उत्खनन के मुद्दे पर हुए विवाद के कारण सामने आया है। प्रदेश सरकार के कई मंत्री अवैध खनन पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने अफसरों पर अवैध खनन के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की पुष्टि होशंगाबाद विवाद ने कर दी है। अवैध खनन को लेकर किस तरह कलेक्टर और एसडीएम आपस में लड़े यह सार्वजनिक हो चुका है। इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस में राजनीति भी हुई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर का कहना है कि प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन बेरोकटोक जारी है। जिन अधिकारियों पर इसे रोकने की जिम्मेदारी है, वे ही इसके फलने-फूलने का अवसर दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा था कि प्रदेश में यह धंधा पिछले 15-20 सालों से चल रहा है। प्रदेश में पुलिस अधिकारी एवं खनिज अधिकारी रेत, गिट्टी एवं पत्थर के अवैध उत्खनन में शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि वे 15 सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन वर्तमान सरकार में मंत्री होने के बावजूद वे अवैध उत्खनन रोकने में असफल महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 15 साल से मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा की हार के कारणों में एक बड़ा कारण प्रदेश में बढ़ते अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार भी था। आम लोगों में यह संदेश गया था कि बेखौफ खनन माफियाओं को सत्ता का संरक्षण हासिल है, इसलिए न तो उन पर कार्रवाई होती है और न ही अवैध उत्खनन का सिलसिला रुक रहा है। मध्यप्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तब सुर्खियों में आ गया था, जब मुरैना में खनन माफिया ने आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। 8 मार्च 2012 को होली के दिन घटित इस घटना के बाद मुख्यमंत्री से अपेक्षा थी कि वे इस मामले पर गंभीरता से एक्शन लेंगे और अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश लगाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। स्थिति यह हो गई कि इस साल लोकसभा में किए गए एक सवाल के जवाब में खनन मंत्रालय ने माना कि अवैध उत्खनन के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। 2015 में शाजापुर में माइनिंग इंस्पेक्टर जब अवैध उत्खनन रोकने गई, तो बदमाशों ने उनकी टीम पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया। इसी साल कुछ माह पहले मुरैना में डिप्टी रेंजर को अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने कुचल कर मार दिया। मुख्यमंत्री का गृह जिला सीहोर अवैध उत्खनन के मामले में लगातार सुर्खियों में रहता है। जिले के संयुक्त कलेक्टर और खनिज विभाग के प्रभारी गिरीश शर्मा ने जब अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाया, तो उनका तबादला कर दिया गया। इसके बाद जिले में बेखौफ उत्खनन का खेल चलता रहा। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी अवैध खनन को लेकर आवाज उठाई। यहां तक कि पवित्र नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन को लेकर साधु-संतों तक ने नाराजगी जताई। प्रदेश में अवैध उत्खनन की जड़ में भ्रष्टाचार है। चहेते लोगों को खनन का पट्टे दिलवाना, तयशुदा क्षेत्र और तयशुदा मात्रा से कई गुना ज्यादा क्षेत्र में खनन को प्रोत्साहन देना और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देना। बिना संरक्षण के खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं होते और न ही ईमानदार अधिकारियों के तबादले होते। अवैध खनन के सैकड़ों मामले आते हैं और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती रही है। सैकड़ों जगह हो रहा अवैध खनन आज भी प्रतिबंध के बावजूद सीहोर के नसरुल्लागंज, शाहगंज और होशंगाबाद के कई इलाकों से सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और प्रशासन उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद सरकार ने रेत भंडारण पर रोक लगा रखी है। फिर भी होशंगाबाद में कुछ कारोबारियों को रेत परिवहन की अनुमति मिल गई। ये कारोबारी जब सीहोर जिले की सीमा में आते हैं, तो यहां के कलेक्टर के आदेश पर उन डंपर को जब्त कर लिया जा रहा है। ऐसे में दो जिला प्रमुखों के बीच भी विवाद दिखाई दे रहा है। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा था कि रेत के धंधे में राजनीतिक लोग आ गए हैं। ये न पार्टी के होते हैं और न ही जनता के। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी उन्होंने की थी। अवैध उत्खनन प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि सरकार बदलने के बाद इस पर अंकुश लगेगा और ईमानदार अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, लेकिन जो स्थिति दिख रही है, उससे लोगों में निराशा आई है। अवैध उत्खनन पर सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई का अभी भी इंतजार है। - राजेश बोरकर
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^