31-Aug-2013 09:21 AM
1234760
बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल को लोग गुजरे जमाने का अभिनेता मानने लगे थे लेकिन चूंकि उनकी इस वर्ष चार फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं इसलिए आलोचक चुप हो गये लगते हैं।

सनी की अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म यमला पगला दीवाना 2Ó हाल ही में प्रदर्शित हुई जिसमें वह अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ नजर आए। इस फिल्म से बतौर सहायक निर्देशक सनी के बेटे करण ने भी अपना कैरियर शुरू किया। करण को जल्द ही देओल परिवार बतौर हीरो भी लांच करने की योजना बना रहा है। सनी की इस साल मोहल्ला अस्सीÓ और सिंह साहब द ग्रेटÓ फिल्में भी आने वाली हैं। 50 साल की उम्र में अपनी से आधी उम्र के हिरोइनों के साथ नजर आने पर उनका कहना है कि मैं अकेला ऐसा हीरो नहीं हूं। यमला पगला दीवाना 2 के बारे में सनी का कहना है कि समय के साथ चलना ही पड़ता है। आजकल सीक्वेल और रीमेक का दौर है और ऐसी फिल्में सफल भी हो रही हैं तो हम क्यों ना ऐसा करें। सनी जल्द ही फिल्म घायलÓ का सीक्वेल भी बनाने जा रहे हैं। वैसे धरम पुत्तर के राजनीति में हाथ आजमाने की खबरें भी जोर पकड़ती जा रही हैं।