03-May-2019 08:07 AM
1234773
सब्जबाग और रामराज लाने वाले जोशीले भाषण जारी हैं। पर अजब बात है कि इन्हीं नेताओं की जुबां पर पांच साल पहले तक गूंजते रहे मुद्दे नदारद हैं। बुंदेलखंड का सूखा चुनाव में सूख गया। किसानों की आत्महत्याएं हाशिये पर चली गईं। रोजगार के लिए पलायन और अन्ना गायों का संकट इस बार के चुनाव में भाषणों का विषय नहीं बन रहे हैं। बुंदेलखंड में दैवीय आपदाओं का कहर अक्सर तबाही के हालात खड़े कर देता है। कई साल सूखा पड़ा। फसल गई तो बदहाल किसानों का धैर्य जवाब दे गया। कर्ज के बोझ ने उन्हें और लाचार कर दिया। ऐसे में सैकड़ों बुंदेली किसानों ने आत्महत्याएं कर लीं। हर आत्महत्या पर विपक्षी दलों ने सरकारों को घेरा। अपनी सत्ता आने पर उन्हें सब्जबाग दिखाए।
सत्तारूढ़ दल भी विभिन्न हथकंडों से इस मुद्दे को रफा-दफा करता रहा। कर्ज के मर्ज में भी बुंदेली किसान जमकर जकड़े हुए हैं। कर्जमाफी सिर्फ लघु और सीमांत किसानों की हुई। सामान्य किसान इससे दूर रखे गए। ऐसे में अभी भी पूरे बुंदेलखंड में लाखों किसान कर्जदार हैं। बैंक और राजस्व विभाग अक्सर उनकी संपत्तियां, ट्रैक्टर आदि जब्त कर नीलाम कर रहा है। पिछले कई साल से बुंदेलखंड में अन्ना पशुओं का संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्जनों किसानों ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर लीं कि उनकी फसलें अन्ना जानवरों ने सफाचट कर दीं। इस मुद्दे पर भी लगातार राजनीतिक दल राजनीति करते रहे। खेती-किसानी घाटे का सौदा बनने और कहीं रोजगार न मिलने पर बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण पलायन कर गए। पलायन का सिलसिला हर साल जारी रहा। यह भी अक्सर राजनीतिक नेताओं के भाषणों का मुद्दा रहा, लेकिन जब 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं और सभी दल अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कवायदें कर रहे हैं तो ऐसे में बुंदेलखंड की ये ज्वलंत समस्याएं ठंडे बस्ते में चली गई हैं।
राजनीतिक नेता इन समस्याओं या संभावित विकास को तवज्जो न देते हुए जातिगत आंकड़ों, जोड़-तोड़ और दलबदल की राजनीति में मशगूल हैं। बुुंदेलखंड के ज्वलंत मुद्दे नदारद हैं। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार ने राहुल गांधी की पहल पर यूपी-एमपी में फैले बुंदेलखंड के लिए 7266 करोड़ का विशेष पैकेज दिया था। इसमें यूपी के बुंदेलखंड को 3506 करोड़ मिले थे, लेकिन यह पैकेज कागजी घोड़े दौड़ाने वाला ज्यादा रहा। पैकेज की कुछेक योजनाओं से ही कुछ लोगों को राहत मिली। पूर्ण बहुमत वाली मौजूदा भाजपा सरकार ने ऐसा कोई पैकेज नहीं दिया, जबकि इस सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बुंदेलखंड की सरजमीं पर आए और जोशीले भाषण दे गए।
केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछली यूपीए सरकार के बुंदेलखंड विशेष पैकेज को बरकरार रखा। विभिन्न वर्षों में पैकेज के लिए बजट भी दिया। पिछले दिनों केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री वीपी राधाकृष्णन ने राज्य सभा में पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया था कि वर्ष 2009-10 से वर्ष 2017-18 तक उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड पैकेज के तहत कुल 3107.87 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह भी बताया था कि वर्ष 2017-18 में दी गई 917.20 करोड़ की पिछली किस्त में नई परियोजनाओं के लिए 803.57 करोड़ और चालू परियोजनाओं के लिए 113.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आम चुनाव में अपने झंडे गाडऩे में व्यस्त राजनीतिक दलों के नेताओं को शायद ये आंकड़े याद भी न हों कि बुंदेलखंड में कई लाख किसान कर्जदार हैं। उन पर बैंकों का लगभग कई अरब रुपया बकाया है।
बुंदेलखंड की नदियों में हो रहे बालू के अवैध खनन से राजनीतिक दलों ने मुंह फेर लिया है। इस अवैध खनन की वजह से बुंदेलखंड में भीषण पेयजल संकट छाने लगा है। हर चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी किसी दल या प्रत्याशी ने इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाया है। तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति कहते हैं कि यह काम जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है।
-सिद्धार्थ पाण्डे