17-Apr-2019 09:33 AM
1234818
दुनिया की बड़ी आबादी दूषित हवा में सांस लेने को विवश है। इससे हर साल छह लाख बच्चों सहित करीब सत्तर लाख लोगों की असमय मौत हो जाती है। पर्यावरण और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ डेविड बॉयड के अनुसार दुनिया की करीब छह अरब आबादी दूषित आबोहवा में सांस ले रही है, जिससे उसकी जिंदगी और सेहत खतरे में पड़ गई है। इसमें एक तिहाई बच्चे हैं। कई साल प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण लोग कैंसर, सांस की बीमारी और हृदय रोग से पीडि़त हो रहे हैं। इससे हर घंटे आठ सौ लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा। वायु प्रदूषण हर जगह है। इसके प्रमुख कारणों में बिजली के लिए जीवाश्म ईंधन जलाना, परिवहन और औद्योगिक गतिविधियों के अलावा खराब कचरा प्रबंधन और कृषि संबंधी कार्य हैं।
दुनिया के बीस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से पंद्रह भारत के हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) पिछले साल विश्व में सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र में रूप में उभरा है। नवीनतम डाटा आइक्यूएअर एअरविजुअल-2018 वल्र्ड एअर क्वालिटी रिपोर्ट में संकलित है। रिपोर्ट ग्रीनपीस साउथ-ईस्ट एशिया के सहयोग से तैयार की गई है। इसमें कहा गया कि विश्व के बीस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से अठारह शहर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं। राजधानी दिल्ली ग्यारहवें नंबर पर है। कभी दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रही चीन की राजधानी बीजिंग पिछले साल सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में एक सौ बाईसवें नंबर पर थी, लेकिन वह अब भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सालाना सुरक्षित सीमा से कम से कम पांच गुना अधिक प्रदूषित शहर है। तीन हजार से अधिक शहरों में प्रदूषक कण (पीएम) 2.5 के स्तर को दर्शाने वाला डाटाबेस एक बार फिर वायु प्रदूषण से विश्व को खतरे की याद दिलाता है।
औद्योगिक विकास के साथ-साथ पराली, कूड़ा जलाने और पटाखों से भी प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी है। आज हमारे पास सांस लेने के लिए न शुद्ध हवा है और न पीने के लिए साफ पानी है। अमेरिका के इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन के अनुसार पराली से होने वाले प्रदूषण की वजह से भारत को इक्कीस हजार करोड़ रुपए का नुकसान हर साल हो रहा है। जहरीली हवा से बच्चों में फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। अध्ययन में दावा किया गया है कि पराली जलाने और इससे होने वाले प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग खासतौर पर पांच साल से छोटे बच्चों में इसकी वजह से एक्यूट रेस्पिरेटरी इनफेक्शन (एआरआइ) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
यह अध्ययन इसलिए भी खास है कि उत्तर भारत में पराली से अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर पहली बार बड़े नुकसान का आंकलन सामने आया है। शोधकर्ताओं का दावा है कि पराली से होने वाले प्रदूषण की वजह से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को करीब इक्कीस हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इसमें कहा गया है कि जैसे ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलना शुरू होती है, अस्पताल में सांस और फेंफड़ों की बीमारियों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगती है। रिपोर्ट में पटाखों, गाडिय़ों आदि से होने वाले प्रदूषण का आंकलन भी किया गया है। पटाखों से होने वाले प्रदूषण की वजह से इन हिस्सों में हर साल करीब पचास हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
एक चौंकाने वाला दावा यह है कि पिछले पांच सालों के दौरान पराली और पटाखों की वजह से देश को जितना नुकसान हुआ है, वह भारत के जीडीपी के 1.7 फीसदी के करीब है। अध्ययन में दावा किया गया है कि सर्दियों में पराली जलाने की वजह से कुछ दिनों तक दिल्ली में पीएम (पार्टिक्यूलेट मैटर) का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानकों से बीस गुना तक ज्यादा बढ़ जाता है।
12.4 लाख लोगों की मौत
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में देश में लगभग 12.4 लाख लोगों को प्रदूषित हवा के चलते जान से हाथ धोना पड़ा था। यदि वायु प्रदूषण कम होता तो लोगों की जीवन प्रत्याशा 1.7 साल ज्यादा होती। इतना ही नहीं, इसके चलते लोग तंबाकू के इस्तेमाल की तुलना में बीमार भी कहीं ज्यादा हो रहे हैं। पीएम 2.5 उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जानलेवा साबित हो रहा है। लैनसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार वायु प्रदूषण के चलते दुनियाभर में समय-पूर्व मृत्यु दर अठारह फीसदी है।
-संजय शुक्ला