आदिवासियों का मोहभंग
03-Jan-2019 06:46 AM 1234824
विधानसभा चुनाव नतीजों ने एक बात आईने की तरह साफ कर दी है कि 15 साल बाद फिर एससी और एसटी वर्ग के मतदाताओं ने कांग्रेस पर पहले सा भरोसा जताया है। मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय ने कांग्रेस को इफरात से वोट दिया है नहीं तो साल 2003, 2008 और फिर 2013 के विधानसभा चुनावों में आदिवासी इलाकों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था जिसके चलते उसे सत्ता गंवाना पड़ी थी। आजादी के बाद से ही आदिवासी कांग्रेस को वोट देते रहे थे उसका यह परम्परागत वोट जब उससे बिदका तो एक वक्त में लगने लगा था कि अब आदिवासी समुदाय भी भगवा रंग में रंग चुका है और खुद को हिन्दू मानने लगा है। लेकिन हालिया 2018 के नतीजों ने भाजपा और आरएसएस की यह गलत या खुशफहमी दूर कर दी है और इकलौता संदेश यह दिया है कि कांग्रेस की तरफ उसके वापस लौटने की वजह यह नहीं है कि वह कोई उनकी बहुत बड़ी हिमायती या हमदर्द पार्टी है बल्कि वजह यह है कि हिंदूवादी उसकी सामाजिक जिंदगी में हद से ज्यादा दखल देने लगे थे। धर्मांतरण के मसले पर ईसाई मिशनरियों को कोसते रहने वाले भगवा खेमे ने आदिवासियों को न केवल हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरें बांटना शुरू कर दिया था बल्कि आदिवासी इलाकों में इफरात से पूजा पाठ भी शुरू कर दिये थे जिसका हर मुमकिन विरोध आदिवासी तरह-तरह से यह दलील देते करते रहे थे कि वे हिन्दू नहीं हैं और यह जबरिया हिन्दुत्व उन पर थोपना बंद किया जाये। हिंदूवादियों ने इस पर गौर नहीं किया नतीजतन विधानसभा चुनाव में आदिवासियों का गुस्सा और एतराज ईवीएम के जरिये फूटा तो भाजपा सकते में आ गई कि यह क्या हो गया अब उसकी नई चिंता 2019 के लोकसभा चुनाव हैं जिनमें 29 में से 10 लोकसभा सीटों पर आदिवासी निर्णायक भूमिका निभाते हैं ये सभी सीटें 2013 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खाते में गईं थीं। विधानसभा चुनाव के पहले तक निमाड इलाके में जय आदिवासी शक्ति युवा संगठन यानि जयस की खूब चर्चा रही थी। इसके मुखिया डाक्टर हीरालाल अलावा ने कोई 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान करते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों की नींद उड़ा दी थी। हीरालाल अलावा एम्स जैसे नामी इंस्टिट्यूट की नौकरी छोड़कर सियासी मैदान में कूदे थे। उन्होंने बड़े पैमाने पर आदिवासी युवाओं को जयस से जोडऩे में कामयाबी हासिल कर ली थी। खासतौर से निमाड इलाके में तो साफ हो गया था कि जयस यहां दोनों पार्टियों का खेल बिगाड़ेगी और तीसरी ताकत बनकर उभरेगी। चुनाव के ठीक पहले तक किसी से गठबंधन या समझौते से इंकार कर रहे अलावा ने जब जयस का विलय बिना किसी शर्त के कांग्रेस में कर लिया तो हर किसी को हैरानी हुई थी कि अब शायद ही आदिवासी उन्हें पूछें। वजह हीरालाल अलावा भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबरी से कोसते रहते थे कि उसने आजादी के बाद से ही आदिवासियों के लिए खास कुछ नहीं किया फिर एकाएक ही कांग्रेस से उनके हाथ मिला लेने की वजह किसी की भी समझ से परे थी। लोगों और राजनीतिक जानकारों ने यह मान लिया था कि जयस की भ्रूण हत्या हो गई और कुछ कर दिखाने से पहले ही उसका वजूद खत्म हो गया जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा। पर हुआ उल्टा जब नतीजे आए तो आदिवासी इलाकों खासतौर से निमाड में कांग्रेस का परचम लहरा रहा था खुद हीरालाल अलावा ने धार जिले की मनावर सीट से भाजपा की दिग्गज नेत्री और पूर्व मंत्री रंजना बघेल को लगभग 39 हजार वोटों से हराकर सभी को हैरान कर दिया क्योंकि धार की 8 सीटों में से 6 कांग्रेस को मिलीं और महज 2 पर ही भाजपा जीत दर्ज कर पाई। यानि जयस का वोट अपनी जगह से हिला नहीं था और आदिवासियों ने जयस के कांग्रेस में विलय के फैसले पर कोई एतराज न जताकर उसे समर्थन ही दिया था। कैसे जयस का वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हुआ इस और ऐसे दूसरे मुद्दों पर जब इस प्रतिनिधि ने हीरालाल अलावा से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर जयस अलग से लड़ती तो विलाशक कम से कम 4-6 सीटें ले जाती और 8-10 पर दूसरे नंबर पर आती। एक सधे राजनेता की तरह समीकरणों का खुलासा करते अलावा बताते हैं कि इससे जयस के गठन का मकसद पूरा नहीं हो रहा था क्योंकि फिर कांग्रेस निमाड में उतनी सीटें नहीं ले जा पाती जितनी कि वह ले गई। हमारा मकसद हिंदूवादियों को खदेडऩा था जिसमें हम कामयाब भी रहे हैं। भाजपा ने मुझे घेरने और मनाने में कोई कसर या लालच नहीं छोड़ा था वह चाहती थी कि जयस अलग से लड़े इसके पीछे उसकी मंशा वोटों के बटबारे और बाद में तोडफोड की थी। -धर्मेन्द्र सिंह कथूरिया
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^