03-Mar-2018 08:22 AM
1234890
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक्टिंग का हर कोई दिवाना है। फिल्म पद्मावतÓ के बाद दीपिका की पॉपुलैरिटी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी देखने को मिली है। अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लिखी हुई एक कविता शेयर की है। कविता का शीर्षक आई एमÓ है। उनकी यह कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, यह कविता दीपिका ने सातवीं क्लास में लिखी थी उन्होंने अपनी इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, सातवीं कक्षा में मैंने कवि बनने की कोशिश की थी।
उनकी कविता की शुरुआती चार लाइनों में लिखा है, आई एम अ चाइल्ड विद लव एंड केयर, आई वंडर हाओ फार द स्टार्स रीच, आई हियर का रश औफ द वेव्स, आई सी द डीप ब्लू सीÓ उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। किसी ने लेखिका बोला, तो किसी ने उनकी कोशिश की सरहाना की है। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने लिखा कि वाव मैम, यह काफी प्रेरणात्मक कविता है। वहीं एक ने लिखा कि यह बहुत क्यूट है दीपू। गौरतलब है कि दीपिका जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। उनकी इस फिल्म की कहानी सपना दीदी पर आधारित हैं और सपना दीदी बीते वक्त में मुंबई की एक माफिया थीं। इस फिल्म में दीपिका के साथ इरफान खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का नाम रानीÓ रखा गया है और फिल्म के लिए दीपिका जम कर तैयारी कर रही हैं। दीपिका और इरफान की यह एक साथ दूसरी फिल्म है। दोनों इससे पहले फिल्म पीकू में नजर आए थे।